img-fluid

हरियाणा : बीजेपी नेता की धमकी पर छिड़ा विवाद, बोले- आंख दिखाई निकालेंगे, हाथ उठाया तो काट देंगे

November 07, 2021

नई दिल्‍ली । रोहतक स्थित गांव किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. घटना के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के तमाम आला नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) का पुतला जलाया.

बीजेपी नेता की फिसली जुबान
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने घटना के पीछे भूपेंद्र हुड्डा की साजिश बताते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की तरफ अगर किसी ने आंख भी उठाई, आंख निकाली जाएगी और हाथ उठाया तो हाथ काट भी दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी का कहना था कि किसानों की आड़ में चल रही गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदर्शन में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता छोटू राम चौक पर मौजूद थे.


प्रदर्शन के बाद रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में विवादित बयान देते हुए चेतावनी दी कि कल की घटना में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को निशाना बनाया गया था. बताना चाहते हैं कि किसी ने भी मनीष ग्रोवर की तरफ आंख उठाई तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी और हाथ उठाया तो हाथ काट दिया जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए साजिश रच रही है लेकिन वह भूल जाएं, कांग्रेस की सरकार अगले 25 वर्ष तक आने वाली नहीं है. जिस तरह से हाल ही में ऐलनाबाद के उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त हुई है, उसी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आने वाले चुनाव में अपने क्षेत्र से पराजित होंगे.

क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि कल बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर को किसानों ने बंधक बना लिया था. किसानों ने मांग की थी कि बीजेपी नेता माफी मांगें. अब उस वजह से स्थिति काफी बिगड़ गई थी और मौके पर पुलिस को भी पहुंचना पड़ा. कई घंटे चले तमाशे के बाद बीजेपी नेता को किसानों ने छोड़ा जरूर, लेकिन पहले माफी मांगी गई. अब उस विवाद के लिए बीजेपी कांग्रेस को जिम्मेदार मान रही है, ऐसे में उन्हीं के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

Share:

इन्दौर में कल वाटर सप्लाय का शटडाउन, पश्चिमी क्षेत्र रहेगा प्यासा

Sun Nov 7 , 2021
सुबह 9 बजे से शुरू होगा मेंटेनेंस, 14 टंकियां रहेगी खाली इंदौर।   जिंसी चौराहे (Jinsi Crossroads) पर फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाने के कार्य के साथ-साथ सेकंड फेस की कई लाइनों के सुधार कार्य के चलते कल नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) द्वारा शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते कल पानी की 14 टंकियां खाली रहेंगी। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved