• img-fluid

    हरियाणा: कांग्रेस का 13 बागी नेताओं पर एक्शन, 6 साल के लिए किया सस्पेंड

  • September 27, 2024

    डेस्क: हरियाणा (Haryana) में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस (Congress) ने अपने 13 बागी नेताओं (Rebel Leaders) को पार्टी से निकाल दिया है. ये सभी नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जिन नेताओं पर कार्रवाई गई है, उनमें जींद से प्रदीप गिल, कलायत से अनिता ढुल का नाम प्रमुख हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (Udaybhan) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निलंबित (Suspended) किए जा रहे सभी नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिए इन सभी को 6-6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया जा रहा है.


    किन नेताओं पर गाज गिरी?
    हरियाणा कांग्रेस के मुताबिक गुहिया से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन, निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग, दादरी से अजित फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भवानी-खेरा से सतबीर रतेला, पृथला से नीतू मान और कलायत से अनिता ढुल पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि इन नेताओं की शिकायत आई, जिसे सही पाया गया. इसलिए इन सभी को पार्टी से बाहर किया जा रहा है.

    चित्रा को भी किया था सस्पेंड
    कांग्रेस ने पिछले दिनों अंबाला कैंट से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी चित्रा सरवारा को सस्पेंड कर दिया था. चित्रा का सस्पेंशन ऑर्डर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पहले बागी नेताओं को मना रही है, जहां बागी नहीं मान रहे हैं, उन पर फिर पार्टी एक्शन ले रही है.

    Share:

    ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी से धुलवाए गए पुरुष खिलाड़ियों के अंडरगारमेंट्स

    Fri Sep 27 , 2024
    डेस्क: अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करे तो उसे फैंस सिर-आंखों पर बैठाते हैं. उसपर इनाम की बरसात होती है. उसकी टीम के खिलाड़ी उसे बधाई देते हैं लेकिन साउथ कोरिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. एन से-यंग ने पेरिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved