जींद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर जींद जिले में नरवाना, जींद शहर, सफीदों, जुलाना,पिल्लूखेड़ा व उचाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सेनिटाइजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराइट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाएगी।
कोराना महामारी के चलते प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सत्तासीन मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर तो 63 दिन मुख्यमंत्री निवास से ही नहीं निकले। न तो मुख्यमंत्री, खट्टर ने करनाल जिले में और न ही उपमुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले में जनसेवा का यह बीड़ा उठाया व न ही प्रदेश के लोगों की आगे बढ कर मदद की और न अब भी हरियाणा की गठबंधन सरकार जनसेवा में कोई रूचि पेश नहीं कर रही है। लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस के साथियों ने यह उदाहरण पेश किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि जनसेवा की इस पहल में कांग्रेस के साथियों ने कोविड 19 महामारी से निजात पाने के लिए एक बार फिर से जींद जिले में नरवाना शहर, जींद शहर, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जुलाना व उचाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाईजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने का निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी की इस जंग में हम सभी कांग्रेस के साथी इस जनसेवा के अभियान में निरंतर कर्तव्यबद्ध हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved