img-fluid

फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह व बहन से मिले हरियाणा के सीएम खट्टर

August 08, 2020

  • सुशांत के पिता ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज करने की मांग की
  • कहा गवाह को प्रभावित कर रही रिया

फरीदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड की जांच पूरी तरह से सीबीआई के हवाले हो गई है। उधर दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई शाखा ने भी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोभित चक्रवर्ती और माता पिता के साथ मैनेजर श्रुति मोदी एवं सैमुअल मिरांडा पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। ईडी ने आज जहां रिया के भाई सोविक से पूछताछ की, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने भी सुशांत सुसाइड कांड से जुड़े सभी दस्तावेज वफा करने में जुट गई है। इधर हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी बेटी के घर पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह राजपूत से मिलने के लिए आज स्वयं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के पिता के के सिंह और मुख्यमंत्री खट्टर के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। सीएम खट्टर ने इस दौरान सुशांत की बहन से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान सुशांत के पिता के के सिंह ने आरोपी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती गवाहों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिहानी को भी भटकाया है। उन्होंने ये भी कहा कि जब रिया चक्रवर्ती ने पहले सीबीआई जांच की मांग की थी तो अब सीबीआई जांच से आखिरकार क्यों भाग रही है। उसका विरोध क्यों कर रही है। गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई है। सनद रहे सुशांत सिंह सुसाइड कांड को लगभग 50 दिन से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक मुंबई पुलिस जांच के नाम पर लीपापोती ही करती रही है। वही इस मामले की जांच करने पहुंची बिहार पुलिस को भी उसने सहयोग नहीं किया, जिस कारण देश के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच तनातनी की नौबत भी आ गई थी, जिससे महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की भी काफी किरकिरी हो चुकी है।

Share:

शहर का पानी पिलाने वाले गंभीर डेम खुद ही प्यासा

Sat Aug 8 , 2020
उज्जैन। पिछले वर्ष हुई बारिश ने जहाँ एक ओर सालों के रिकार्ड को तोड़ा था और गंभीर डेम पर लगातार 37 दिन गेट खुले रहने का रिकार्ड बना था। इस बार हालत चिंताजनक है। बरसात के 50 दिन गुजर चुके हैं। अभी तक डेम में पानी की आवक शुरु नहीं हो पाई है। आमतौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved