सोनीपत । हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat District) के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंच पद (Sarpanch post) के उम्मीदवार दलबीर (dalbir) व उनके बेटे पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घटना का पता लगने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का पता लगते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर (53) गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वह गुरुवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे। जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो घर के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी।
इस दौरान करीब आठ फायर किए गए। गोलियां लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए।
वहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे को गंभीर हालत में उपचार दिया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। एसपी हिमांशु गर्ग व डीएसपी मुकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव से चार प्रत्याशी लड़ रहे थे चुनाव
गांव छिडड़ाना में इस बार चार प्रत्याशी दलबीर, प्रवीन, रविंद्र व राजेश मैदान में थे। इनमें से तीन जहां सामान्य वर्ग है वहीं दलबीर पिछड़े वर्ग से थे। उनकी हत्या से गांव में मातम पसर गया है।
8 खोल व चार कारतूस किए बरामद
पुलिस ने मौके से आठ खोल व चार कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया गया है कि दलबीर को चार से पांच गोली मारी गई हैं। वहीं उनके बेटे राहुल को भी एक या दो गोली लगी है। पुलिस टीम मामले को लेकर सुबूत जुटा रही है।
हत्या के बाद मचा हड़ंकप
गांव छिछड़ाना में सरपंच पद के प्रत्याशी की हत्या से हड़कंप मच गया। गांव में घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या सरपंची को लेकर इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved