img-fluid

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार : 4 से 17 दिसंबर के बीच हो सकता है फेरबदल

December 02, 2021

सोनीपत । हरियाणा (Haryana) में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) 4 दिसंबर के बाद और 17 दिसंबर से पहले कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. ऐसे में मंत्री पद पाने की इच्छा रखने वाले विधायक (MLA) अपनी ताल बैठाने में लग गए हैं. हरियाणा सरकार में इस समय डिप्टी सीएम सहित 11 मंत्री हैं. इसमें आठ बीजेपी, एक निर्दलीय और दो सहयोगी पार्टी जजपा से हैं. दो मंत्री ओर बनाए जाने है. एक बीजेपी तो एक जजपा कोटे से मंत्री बनना है. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम कुछ ना कह कर सस्पेंस बना रहे हैं.

हालांकि इतना साफ है कि सीएम को पीएम से मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी मिल चुकी है. किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर है. 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है. इसके बाद सीएम अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी कर सकते हैं. दूसरी ओर 17 दिसंबर से हरियाणा में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं इससे पहले ही बन रही हैं.


मौजूदा मंत्रियों के भी छिन सकते हैं पद
हरियाणा के 4 से 5 मंत्रियों की परफारमेंस सही नहीं है. ऐसे में मौजूदा मंत्रियों के मंत्री पद भी जा सकते हैं. सीएम मंत्रिमंडल विस्तार करते समय जातिगत और क्षेत्र का भी ध्यान रखेंगे. फिलहाल सोनीपत और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सरकार में कोई मंत्री नहीं है. ऐसे में इस बार इस क्षेत्र से किसी बीजेपी विधायक को मंत्री पद मिल सकता है. बीजेपी सरकार में बनिया समुदाय से कोई मंत्री नहीं है. हालांकि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष पद दिया हुआ है, लेकिन उनकी इच्छा भी मंत्री पद की है. बीजेपी में वैश्य समाज से आठ विधायक है.

जजपा से हैं मंत्री पद के ज्यादा उम्मीदवार
बीजेपी की सहयोगी पार्टी जजपा के दस विधायक है. दस विधायकों में से जाट, दलित और एक ब्राह्मण है. रामकुमार गौतम की पार्टी हाईकमान से नाराजगी चल रही है. ऐसे में उनके नाम पर मंथन हो ही नहीं सकता. दलित कोटे से मंत्री अनूप धानक की जगह पर शाहबाद के विधायक रामकरण की लॉटरी लग सकती है. टोहाना के जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली भी दावेदार हैं. उन्होंने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हो हराया था. देवेंद्र बबली जाट समुदाय से हैं. जाट समाज से ही बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग और जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा भी हैं.

Share:

गुजरात में तूफान की वजह से डूबीं 15 नावें, 8 से 10 लोग लापता

Thu Dec 2 , 2021
अहमदाबाद: पिछली रात गुजरात के गिर सोमनाथ में निरंतर हो रही वर्षा एवं तेज हवाओं की वजह से 13 से 15 बोटों के समुद्र में डूबने की आशंका है। बोट पर कई मछुवारे भी सवार थे। प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, उस समय नाव में सवार 8 से 10 मछुवारें अबतक गुमशुदा हैं। बता दें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved