चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की सरकार की कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) आज (मंगलवार को) होगा. पिछले दो साल में दूसरी बार हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) का विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट में टोहाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से भी एक विधायक को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘हरियाणा राजभवन में 28 दिसंबर को शाम चार बजे एक समारोह में कैबिनेट विस्तार होगा.’
सीएमओ हरियाणा का ट्वीट
सीएमओ हरियाणा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.’
हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
— CMO Haryana (@cmohry) December 27, 2021
कौन विधायक आज बन सकते हैं मंत्री?
बीजेपी के कोटे से बनाए जाने वाले मंत्रियों में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और हिसार से विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है और उसे 90 सदस्यीय विधान सभा में बहुमत हासिल है.
इससे पहले कब हुआ था कैबिनेट विस्तार?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में शपथ ग्रहण के करीब दो सप्ताह बाद नवंबर महीने में कैबिनेट का विस्तार किया था और 10 नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया था.
हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. जेजेपी ने 10 विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बना ली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved