img-fluid

हरियाणा : घर में लगे AC का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका, 2 बच्चों सहित परिवार के चार जिंदा जले

  • March 23, 2025

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) से सटे हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के सेक्टर-9 में पुलिस चौकी के पास एक घर में शनिवार देर शाम जोरदार धमाका (blast) हो गया। इसके तुरंत बाद वहां आग लग गई। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच में सामने आया है कि धमाका घर में लगे एसी के कंप्रेसर (Compressor) के फटने से हुआ। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और घर में लगी आग बुझाने में जुटी हैं।


    सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास यह परिवार किराए पर रहता था। शनिवार देर शाम जोरदार एसी का कंप्रेसर फटने से धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर में आग लग गई और आसपास के लोग भी दहल गए। लोगों ने कांच तोड़कर घर के अंदर घुसकर आग में बुरी तरह झुलस चुके 2 बच्चों और एक महिला व दो पुरुष पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल टीम को जानकारी दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को मुश्किल से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां 4 को डॉक्टरों ने मृत घो​षित कर दिया।

    घायलों में एक की हालत गंभीर
    रिपोर्ट में बताया गया कि एक की हालत गंभीर बनी हुई ​है, जिसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी ओर, हरियाणा की हिसार पुलिस ने शनिवार को बालसमंद नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नेताजी कॉलोनी के गुलशन उर्फ राजू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गुलशन 18 मार्च को घर से निकला था। उन्होंने 12 क्वार्टर चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार का आरोप है कि एसआई विनोद कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र गुलशन को अपने साथ ले गया था, लेकिन पुलिस ने धर्मेंद्र से भी गंभीरता से पूछताछ नहीं की। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

    Share:

    बैंकाक में मोहम्मद युनूस की पीएम मोदी से मुलाकात के अनुरोध पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

    Sun Mar 23 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh), भारत (India) से बात करना चाहता है और उसने बातचीत का अनुरोध भेजा है. विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को संसदीय समिति की बैठक में बताया कि आगामी क्षेत्रीय समूह BIMSTEC समिट में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) और प्रधानमंत्री (PM) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved