• img-fluid

    हरियाणा: दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

  • September 01, 2022

    गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana) में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने BJP नेता को गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है की, सोहना मार्केट कमेटी () के पूर्व वाईस चेयरमैन और बीजेपी नेता सुखबीर खटाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहां बदमाशों ने सुखबीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग (quick firing) कर सदर बाजार इलाके में मौत के घाट उतार कर वारदात को अंजाम दिया हैं. हालांकि, यह वारदात सदर बाजार इलाके में दिनदहाड़े हुई है. फिलहाल हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं.

    यह पूरा मामला गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके का है. पुलिस के अनुसार, बीजेपी कार्यकर्ता सुखबीर खटाना की बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जहां सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड पर एक शोरूम के अंदर 4-5 अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. इस दौरान उन्हें घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है औऱ घटना स्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.


    सुखबीर खटाना उर्फ सुक्खी हरियाणा के रिठौज के रहने वाले थे. जहां पर वे स्थानीय राजनीति में काफी एक्टिव भी थे. साथ ही वे पिछले कई समय से आरएसएस से भी जुड़े हुए थे. वहीं, सुखबीर आज दोपहर के समय अपने साथी के साथ एक कपड़े के शोरूम में कपड़े खरीदने आए थे. इस दौरान घात लगाए 4 से 5 अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुर कर दी, जिसमें सुखबीर को कई गोलियां लगीं हैं, जिसके चलती उनकी मौत हो गई.

    मृतक बीजेपी नेता सुखबीर खटाना इससे पहले सोहना मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं. हालांकि, वे मौजूदा समय में जिला परिषद के चुनाव में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, दिन दहाड़े हुई इस मर्डर की घटना से गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहै हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर केस की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

    Share:

    गोर्बाच्येव थे रूसी महानायक

    Fri Sep 2 , 2022
    – डा. वेदप्रताप वैदिक मिखाइल गोर्बाच्येव के निधन पर पश्चिमी दुनिया ने गहन शोक व्यक्त किया है। शोक तो व्लादिमीर पूतिन ने भी प्रकट किया है लेकिन रूस के इतिहास में जैसे व्लादिमीर इलिच लेनिन का नाम अमर है, वैसे ही गोर्बाच्येव का भी रहेगा। रूस के बाहर की दुनिया शायद लेनिन से ज्यादा गोर्बाच्येव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved