नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रत्याशियों (Candidates) की तीसरी सूची (Third List) जारी कर दी है, जिसमें हरियाणा (Haryana) की कई सीटें शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने दो सूचियों के जरिए 41 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. कुल 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जानी थी, लेकिन 9 सीटों पर अभी भी असमंजस बना हुआ है और इन पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है.
पार्टी ने रणनीति के तहत असंतोष और बगावत की संभावनाओं को कम करने के लिए देरी से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. महत्वपूर्ण बात यह है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, इसलिए बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी जल्द ही हो सकती हैं.
बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल सीट से मैदान में उतारा गया है. इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिए कुल 81 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
हालांकि, पार्टी ने नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, क्योंकि इन सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा चल रही है. इससे ये साफ है कि टिकट बांटने को लेकर कांग्रेस भी आंतरिक मतभेदों से जूझ रही है. कांग्रेस ने 49 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना बनाई थी, लेकिन फिर केवल 40 सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि गुरुवार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved