img-fluid

हरियाणा : जुलाना में मुकाबला होगा दिलचस्प, कांग्रेस उम्‍मीदवार विनेश के खिलाफ ब्राह्मण को टिकट दे सकती है भाजपा

September 07, 2024

जींद । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने जिंद (Jind) के जुलाना विधानसभा (Julana Assembly) से ओलंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को मैदान में उतारा है. विनेश फोगाट के मैदान में आ जाने से जुलाना में मुकाबला दिलचस्प होने के पूरे आसार हैं. यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और को 24193 वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी को शिकस्त दी थी.

विनेश के चुनावी मैदान में उतरने से जुलाना विधानसभा से कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है. विनेश फोगाट रविवार को जुलाना से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी, जहां वह अपने पति सोमवीर राठी के पैतृक गांव बख्ता खेड़ा में पंचायत को संबोधित करेंगी.

उनके ससुर राजपाल राठी ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है और गांव-गांव जाकर अपनी बहू के लिए वोट जुटा रहे हैं और वह समुदाय के खाप नेताओं से मिल रहे हैं. आज से विनेश के भाई हरविंदर और बलाली तथा चरखी दादरी से अन्य रिश्तेदार विनेश के अभियान की जमीन तैयार करने के लिए जुलाना जाएंगे.

ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी
भाजपा ने पहली सूची में जुलाना उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी के कारण ब्राह्मण को टिकट दे सकती है. निर्वाचन क्षेत्र में जाट सबसे बड़ा वोट ब्लॉक है, जहां वे निर्वाचन क्षेत्र की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, “…हम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अगली सूची जल्द ही घोषित करेंगे.”


विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मोहन लाल बडोली ने कहा, “खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं, हम उन पर राजनीति नहीं करते…वे कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदस्य के रूप में काम करेंगे.”

क्या बोले विनेश के परिजन और ग्रामीण
विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने उनके कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर गर्व जताया. विनेश के परिवार का मानना है कि राजनीति उनके लिए एक नया मंच है, जहां से वह अपने महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए लड़ सकती हैं. विनेश के भाई हरविंद ने कहा, “संघर्ष जारी रहेगा, चाहे वह सड़क पर हो या कुश्ती मैट पर, और अब राजनीति में भी. हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे.”

हरविंदर ने बीजेपी नेताओं द्वारा विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दिए गए बयानों पर भी निशाना साधा और पूर्व खेल मंत्री अनिल विज की आलोचना की. उन्होंने निराशा जताई कि ओलंपिक्स से लौटने के बाद कोई भी बीजेपी नेता विनेश का स्वागत करने नहीं आया.

विनेश की एक पड़ोसी ने कहा, “जुलाना उनके ससुराल का इलाका है, और हम उनके अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. वह हमारे गांव और राज्य की स्टार हैं, और राजनीति में भी हमें गर्वित करेंगी, जैसे उन्होंने खेलों में किया है.” वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वे बदरा या दादरी सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वे विनेश के चुनाव अभियान का पूरी तरह समर्थन करेंगे.

हॉट सीट बनी जुलाना
जुलाना विधानसभा सीट अब एक हॉट सीट बन गई है. जाटलैंड की इस सीट पर हमेशा क्षेत्रीय पार्टियों, जैसे इनेलो और जेजेपी का प्रभाव रहा है, लेकिन विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को जाट वोट बैंक को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 25 प्रतिशत है.

Share:

चांद पर भी लगे भूकंप के तेज झटके, चंद्रयान-3 का दावा; ISRO ने बताए कारण

Sat Sep 7 , 2024
नई दिल्‍ली । धरती पर तो भूकंप (Earthquake)आते ही हैं, चंद्रमा पर भी भूकंप (Earthquakes on the moon too)के झटके लगे हैं। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबुक, उल्कापिंड या गर्मी (Meteorite or heat)से संबंधित प्रभाव के कारण ये झटके लगे हैं। इसरो ने चंद्रयान-3 के भूकंप-संकेतक उपकरण से प्राप्त आंकड़ों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved