नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होना है. सभी पार्टियां रणनीति बनाने और कैंडिडेट (Candidate) का नाम फाइनल करने में जुटी हुई हैं. लेकिन सभी की नजर कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संभावित गठबंधन (alliance) पर है. इस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं. कई राउंड की मीटिंग हो चुकी है. लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है.
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफर दिया है. आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक सीट लड़ी थी. इस लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इस आधार पर आप चाहती है कि उसे विधानसभा में 10 सीटें मिले.
कई राउंड की हो चुकी है बातचीत
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के साथ पार्टी नेताओं की तीन-पांच राउंड की बातचीत हुई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बैठकें की हैं. अब माना जा रहा है कि वेणुगोपाल कल भी आप सांसद के साथ बैठक कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि गठबंधन पर आखिरी फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे. खबर है कि केसी वेणुगोपाल और राघव चड्ढा के बीच तीसरे चरण की मुलाकात कल (बुधवार) संभव है.
कांग्रेस ने बनाई कमेटी
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को देखने के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी राज्य में गठबंधन से संबंधित तमाम पहलुओं को देखेगी और पार्टी हाई कमान को एक रिपोर्ट सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर संभावित रूप से तय होगा कि AAP को राज्य विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें दी जा सकती है.
CEC की बैठक में क्या हुआ
हरियाणा में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक CEC की मीटिंग में करीब 49 सीटों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि लगभग 30 से 35 सीटों पर फाइनल बातचीत हो चुकी है. उम्मीदवारों के चयन में इस बात पर फोकस किया गया कि कैंडिडेट की जीत की संभावना कितनी है, इसी के आधार पर नामों पर फैसला लिया गया है. क्योंकि सबसे अहम फैक्टर यही है. इसके अलावा कई बार विधायक रह चुके विधायकों के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कल भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. हम सभी उम्मीदवारों के नाम परसों तक जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत अभी शुरुआती दौर में है. बातचीत चल रही है.
विनेश और बजरंग पुनिया पर क्या बोली कांग्रेस
दीपक बाबरिया ने कहा कि आज हमारी सीईसी की बैठक हुई, जिसमें 41 सीटों पर चर्चा हुई. जबकि कल हमने 49 सीटों पर चर्चा की थी. बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इसपर एक-दो दिन में स्पष्टता मिलेगी. आज इसपर कोई चर्चा नहीं हुई. उम्मीदवारों को लेकर पार्टी लगातार चर्चा कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved