img-fluid

हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस का लुभावना घोषणापत्र, महिलाओं से लेकर युवाओं तक किए कई वादे

September 21, 2024

नई दिल्‍ली । हरियाणा सरकार (Haryana Government) के दो मुख्य दावेदार माने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिए हैं। एक ओर कांग्रेस ने राज्य की जनता के सामने 7 गारंटियां रखी हैं। वहीं, भाजपा ने 20 संकल्प पेश किए हैं। खास बात है कि दोनों ही दलों के वादों में फ्रीबीज या रेवड़ियों की भरमार नजर आ रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

कांग्रेस और भाजपा ने क्या कहा
कांग्रेस ने ‘परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)’, ‘महिला सशक्तीकरण’, ‘युवाओं का सुरक्षित भविष्य’, ‘सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना’, ‘पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार’, ‘किसानों के लिए समृद्धि’ और ‘गरीबों के लिए आवास’ के तौर पर सात ‘गारंटी’ घोषित की। बुधवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और कई अन्य नेता मौजूद थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली, चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ओपी धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया और हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित पार्टी के तमाम आला नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में पर्ची और खर्ची की चर्चा होती थी, लेकिन अब सिर्फ विकास की बातें होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इस तरह की बातें नहीं होती है।


महिलाओं के लिए वादे
कांग्रेस ने 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं के लिए 2 हजार रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि पार्टी ‘लाड़ो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कही है।

युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए क्या
भाजपा का वादा है कि IMT खारकोडा की तर्ज पर औद्योगिक शहर तैयार किए जाएंगे, जिसके जरिए आसपास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही पार्टी ने 2 लाख युवाओं और अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। पार्टी ने अव्वल बालिका योजना के तहत छात्राओं को स्कूटर देने की बात कही है। भाजपा का यह भी कहना है, ‘हम भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचिज जाति के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देंगे।’

कांग्रेस ने ‘युवाओं का सुरक्षित भविष्य’ गारंटी के तहत दो लाख पक्की सरकारी नौकरियां देने और राज्य को नशामुक्त बनाने का वादा किया।

खूब बंटेगी पेंशन
कांग्रेस ने हरियाणा में भी हिमाचल प्रदेश के चुनावी वादे को दोहराया है। पार्टी का कहना है कि OPS यानी पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल किया जाएगा। साथ ही कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है, तो बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6-6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।

भाजपा ने कहा, ‘हम डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूला के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशन की राशि में वृद्धि करेंगे।’ मातृभाषा सत्याग्रहियों की मौजूदा पेंशन को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया जाएगा। भाजपा ने सफाई कर्मचारियों की सैलरी को 16 हजार/17 हजार से बढ़ाकर 26 हजार/27 हजार करने का वादा किया है। पार्टी ने स्ट्रीट वेंडर्स और फेरीवालों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये सालाना मदद देने की भी घोषणा की है।

घर ले लो और मुफ्त बिजली भी देंगे
कांग्रेस ने सभी महिलाओं को 500 रुपये गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है। पार्टी ने राज्य में गरीबों को 100-100 गज की जमीन पर 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से दो कमरों का घर देने का ऐलान किया है।

भाजपा ने कहा कि हर घर गृहणी योजना के तहत अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को सिर्फ 500 रुपये में सिलेंडर मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा पार्टी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5 लाख आवास देने का भी वादा किया है। पार्टी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से 5 लाख घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही HSVP के प्लाटों पर घर बनाने के लिए सरकारी गारंटी पर बैंकों से 7 फीसदी की सालाना दर पर लोन की योजना लागू करेंगे।

मुफ्त में इलाज
कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर पार्टी 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान करेगी। इधर, भाजपा ने कहा कि जिला सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा मुफ्त करेंगे और सरकारी व निजी अस्पतालों में डायग्नोसिस की मुफ्त सुविधा प्रदान करेंगे।

किसानों से MSP का वादा
कांग्रेस ने किसानों से MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है। साथ ही किसानों को तत्काल मुआवजा देने की भी व्यवस्था करने का ऐलान किया है।

भाजपा ने कहा है कि अगर सरकार बनी तो सभी 24 घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रखेंगे। पार्टी ने वादा किया है कि धान की जगह अन्य फसल बोने या खेत खाली रखने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देंगे। सभी कृषक समूहों और PACS को अनाज गोदाम बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये तक बगैर ब्याज के लोन देंगे।

कास्ट फैक्टर
कांग्रेस ने वादा किया है जातिगण जनणगना कराई जाएगी। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है, ‘संसाधनों का बेहतर वितरण सुनिश्चित करने के लिए जाति सर्वे कराया जाएगा। क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।’

भाजपा ने कहा कि हम छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाएंगे। मुद्रा योजना के अलावा भी अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों के 25 लाख रुपये के लोन की गारंटी राज्य सरकार उठाएगी।

Share:

Haryana : चिंता में कांग्रेस? प्रचार के बीच कई दिग्‍गजों में ठनी, कुमारी शैलजा जमीन से गायब

Sat Sep 21 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा(Haryana Legislative Assembly) के चुनावी मैदान(Electoral field) से बाहर कांग्रेस दिग्गज कुमारी शैलज (Congress veteran Kumari Shailaj)प्रचार अभियान से भी गायब चल रही हैं। खबरें हैं कि हरियाणा कांग्रेस के नेता सिरसा सांसद की लंबे वक्त से गैरमौजूदगी पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved