• img-fluid

    हरियाणा विधानसभा चुनाव : सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए AAP तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान

  • September 07, 2024

    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशियों (Nominees) का ऐलान भी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है.



    हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा,’बातचीत चल रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं. ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे. हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा.’

    AAP को कांग्रेस का मौजूदा फॉर्मूला स्वीकार नहीं?

    एक दिन पहले 6 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर बड़ी बाधा आ गई है. AAP सूत्रों ने बताया था कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. बता दें कि हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा था कि अगर कांग्रेस मौजूदा फॉर्मूले पर कायम रहती है तो कोई गठबंधन नहीं होगा.

    कांग्रेस-AAP ने गठबंधन कर लड़ा था लोकसभा चुनाव

    कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव भी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. कांग्रेस ने सूबे की नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और कुरुक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से में आई थी. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और एक लोकसभा क्षेत्र में औसतन नौ विधानसभा सीटें आती हैं.

    32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है कांग्रेस

    बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है. पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट (31 प्रत्याशियों के नाम) जारी होने के बाद एक और प्रत्याशी का नाम जारी किया गया. कांग्रेस ने इसराना (SC) सीट से बलबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यानी अब तक 32 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जा चुके हैं.

    Share:

    आंध्रप्रदेश : रेलवे पुल से बाढ़ का जायजा ले रहे थे सीएम चंद्रबाबू नायडू और तभी अचानक आ गई ट्रेन...देखें वीडियो

    Sat Sep 7 , 2024
    विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो (video) सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री (CM) चंद्रबाबू (Chandrababu Naidu) नायडू बाढ़ प्रभावित मधुरानगर का निरीक्षण कर रहे हैं. वे रेलवे ब्रिज (railway bridge) से बाढ़ का जायजा ले रहे थे, तभी ट्रेन आ गई (train […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved