कुरुक्षेत्र. कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ (1000 Kundiya Yagna) आयोजन में बवाल मच गया. यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरि ओम दास (Swami Hari Om Das) के निजी सुरक्षा कर्मियों पर तीन लोगों को गोली मारने का आरोप है. गोली लगने से घायल तीन लोगों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महायज्ञ में शामिल होने आए कुछ युवकों ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर शिकायत की, जिसके बाद विवाद हुआ. कहासुनी के दौरान महायज्ञ के आयोजनकर्ता हरि ओम दास के सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी, जिसमें तीन युवक घायल हो गए.
इस महायज्ञ की शुरुआत 18 मार्च से हुई थी और इसे 27 मार्च तक चलना था. इसके लिए 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं बनाई गई थीं. महायज्ञ में हर दिन 1,00,000 आहुतियां डाली जा रही थीं. इस आयोजन के सूत्रधार हरि ओम दास हैं, जिन्हें यज्ञ सम्राट के नाम से जाना जाता है. उन्होंने देशभर के 24 राज्यों में अब तक 101 महायज्ञ का आयोजन कराया है. उनका संकल्प पूरे भारतवर्ष में 108 महायज्ञ कराने का है. कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से शुरू हुआ महायज्ञ इस तरह का 102वां आयोजन है. इस महायज्ञ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा जैसे कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved