Farmers Killed In Accident: हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले में शनिवार को टिकरी बॉर्डर (tikri border) पर धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान सुखदेव सिंह और अजयप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिनकी आयु क्रमश: 40 वर्ष और 32 वर्ष है. ये मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे. वहीं, हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है.
ये लोग धरना स्थल से ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार (Saturday) सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर गए थे. बता दें कि तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार (central government) की ओर से किसानों की अन्य मांग मान लिए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्च ने किसान आंदोलन (peasant movement) को स्थगित करने का एलान कर दिया था.
धरना स्थल से लौट रहे किसान
आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली किया जा रहा है और किसान अपने घर के लिए वापस लौट रहे हैं. किसान आज यानी 11 दिसंबर को अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालते हुए अपने गांव और घरों के लिए रवाना हुए हैं. इस बीच ये दुर्घटना की खबर सामने आई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved