img-fluid

हरियाणा: धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के 2 किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

December 11, 2021

Farmers Killed In Accident: हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले में शनिवार को टिकरी बॉर्डर (tikri border) पर धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान सुखदेव सिंह और अजयप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिनकी आयु क्रमश: 40 वर्ष और 32 वर्ष है. ये मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे. वहीं, हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है.

ये लोग धरना स्थल से ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार (Saturday) सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर गए थे. बता दें कि तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार (central government) की ओर से किसानों की अन्य मांग मान लिए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्च ने किसान आंदोलन (peasant movement) को स्थगित करने का एलान कर दिया था.

धरना स्थल से लौट रहे किसान
आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली किया जा रहा है और किसान अपने घर के लिए वापस लौट रहे हैं. किसान आज यानी 11 दिसंबर को अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालते हुए अपने गांव और घरों के लिए रवाना हुए हैं. इस बीच ये दुर्घटना की खबर सामने आई है.



आंदोलन स्थगित करने का एलान करने के बाद किसान नेताओं ने बताया था कि 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी होगी और 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाएंगे. वहीं, किसान नेताओं ने बताया था कि संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा. हर महीने 15 तारीख को बैठक होगी और किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा.

Share:

जनरल बिपिन रावत का निधन कश्मीर के लिए बड़ी क्षति, लोगों ने खोया अपना खास दोस्त और शुभचिंतक

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kunnoor) इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का दुखद निधन (Death) कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है (A big loss for Kashmir People) । उन्होंने अपना खास दोस्त और शुभचिंतक (Special friend and well […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved