img-fluid

हर्षल पटेल ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बने

  • April 26, 2025

    नई दिल्ली । सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल(fast bowler harshal patel) ने इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड(Big record) अपने नाम कर लिया है। हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। हर्षल पटेल ने शुक्रवार 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड पर चार विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का विकेट भी लिया। हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को सीजन की तीसरी जीत मिली।


    हर्षल पटेल को जैसे ही इस पारी में चौथा विकेट मिला, वैसे ही वे आईपीएल के इतिहास में भारत के लिए एक पेसर के तौर पर पांचवीं बार चार विकेट हॉल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए। तेज गेंदबाजों में चार-चार बार 4 विकेट हॉल जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा ने हासिल किया है। हालांकि, हर्षल पटेल पांचवीं बार ये कारनामा करने में सफल हुए हैं। इस मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवरमें 28 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7 का था।

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। आपको जानकर हैरान होगी कि पांचवीं बार ही हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं और इनमें से तीन बार उन्होंने ये अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है। इस तरह वे चेन्नई की टीम के जानी दुश्मन बने हुए हैं। एक बार वे मुंबई इंडियंस और एक बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। एमएस धोनी को वे अब तक तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं। इस मैच में भी उन्होंने ही एमएस धोनी को कट शॉट पर आउट कराया था।

    Share:

    इम्तियाज ने सुनाया किस्‍सा, जब एआर रहमान को कश्मीर की लड़कियों ने समझ लिया था इलेक्ट्रीशियन

    Sat Apr 26 , 2025
    मुंबई। एआर रहमान (AR Rahman) अपने म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी सादगी हर किसी को हैरान करती है। उनके साथ कुछ कल्ट फिल्मों में काम कर चुके इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने एक मजेदार किस्सा बताया है। उस वक्त रहमान कश्मीर में थे। वहां रॉकस्टार गाने की शुरुआत का कोरस रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved