नई दिल्ली। टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक की पोल एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खुल गई, जहां डेथ ओवर्स में टीम मैच को बचा नहीं पाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मोमेंटम ज्यादा समय तक अपने पक्ष में रखा था। उधर, टीम इंडिया के लिए नया डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट समझ रहे हर्षल पटेल ने कमबैक मैच में खराब प्रदर्शन किया।
हर्षल पटेल चोट के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। इस मैच में उन्होंने 49 रन लुटाए। उन्होंने 16वां और 18वां ओवर फेंका, जहां वे महंगे साबित हुए। इतना ही नही, जसप्रीत बुमराह ने अपने पूरे T20I करियर में जितने छक्के खाए हैं। उतने छक्के हर्षल पटेल ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खा लिए हैं। इससे पता चलता है कि टीम जसप्रीत बुमराह के बिना डेथ ओवर्स में अधूरी है।
जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं और वे भारत के सबसे सफल टी20आई गेंदबाजों में शुमार हैं। ऐसे में हर्षल पटेल को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि उन्होंने इसी साल 28 छक्के खा लिए हैं, जबकि बुमराह ने अपने पूरे टी20आई करियर में इतने छक्के खाए हैं। उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जबकि इस साल कुल 16 मैच हर्षल ने खेले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved