img-fluid

सौरभ-मुस्कान केस पर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, कहा- ‘अब जो पुरुषों के साथ हो रहा है…’

  • March 24, 2025

    डेस्क: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मसले पर मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया का बयान सामने आया है. हर्षा रिछारिया ने रविवार (23 मार्च) को जारी बयान में कहा है कि ये बात सही है कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर जुल्म ढाए जाते रहे हैं, लेकिन अब जो पुरुषों पर अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी.

    प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर इंस्टा पोस्ट में कहा, “एक दौर वो था जब लड़कियों, नारियों और महिलाओं के बॉडी को टुकड़े करके फ्रिज में या कुकर में रखे जाते थे. एक दौर यह है, जब पति को ड्रम में काटकर चुनवा दिया गया.”

    उन्होंने आगे कहा, “माना ये पुरुष प्रधान समाज है. इसमें स्त्रियों और महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हुए और हो भी रहे हैं. अब पुरुषों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफ अवाज उठानी पड़ेगी.”


    एंकर हर्षा रिछारिया के मुताबिक, “प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए​ कि आप किसी की गलतियों को बार बार अनदेखा करते जाएं. बाद में वही गलती आपके मौत का कारण बन जाए.” उन्होंने ये भी कहा कि सोचिए, जिस परिवार ने अपना बेटा खोया सोचिए, उनकी क्या गलती थी? हर हर महादेव जय श्री राम.

    दरअसल, मेरठ पुलिस ने 18 मार्च को बताया कि मर्चेंट नेवी का कर्मचारी सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता था. कुछ दिनों बाद उसका क्षत-विक्षत शव एक ड्रम में सीमेंट के नीचे बंद मिला. इस हत्याकांड ने देश के लोगों को हिलाकर रख दिया. इस हत्याकांड को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया था.

    अब इस मामले में मेरठ पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में आवेदन देकर साहिल और मुस्कान को कस्टडी देने की मांग की है. इसके पीछे पुलिस का मकसद क्राइम सीन को रिक्रिएट करना है, जिससे घटना के बारे में और जानकारी मिल सके. बता दें कि मॉडल हर्षा रिछारिया मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं.

    Share:

    BJP विधायक चिंतामणि मालवीय को शो कॉज नोटिस, सरकार को घेरने पर नाराज थी पार्टी

    Mon Mar 24 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) ने विधायक चिंतामणि मालवीय (MLA Chintamani Malviya) के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर शो कॉज नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की ओर से जारी नोटिस में उनसे 7 दिनों के अंदर सफाई पेश करने को कहा गया है. पार्टी ने डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved