img-fluid

हर्षा रिछारिया ने भोपाल के थाने में दर्ज कराई FIR, जानिए पूरा मामला

  • March 03, 2025

    भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के दौरान वायरल हुई हर्षा रिछारिया (harsha richaria) एक बार फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने भोपाल में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से 50 से ज्यादा फेक आईडी बनाई गई हैं, जिसमें अश्लील वीडियो भी एआई से बनाए गए हैं. इसलिए एफआईआर दर्ज कराई है. पहले मैने कुछ फेक आईडी पर कंप्लेन दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन अब मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं, क्योंकि मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर एडिट वीडियो किये जा रहे हैं और प्रचारित किए जा रहे हैं. इसलिए मामला दर्ज करवाया है.

    भोपाल पुलिस को हर्षा रिछारिया ने बताया कि उनके नाम से अब तक कई फोटो और वीडियो वायरल किए गए हैं, मेरे नाम से कई सारे फ्रॉड भी हो चुके हैं, इसलिए मैंने पुलिस से एक्शन की मांग की है. मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन सभी पर एक्शन लिया जाएगा और जिन लोगों ने यह काम किया है, उनको उनके किए की सजा मिलेगी. हर्षा का कहना है कि कई विज्ञापनों के वीडियो भी उनके नाम से बनाए जा रहे हैं और पैसों की डिमांड भी की जा रही है.


    हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं, जो हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई थी. फिलहाल वह उत्तराखंड में रहती हैं, लेकिन अभी वह भोपाल में थी तो उन्होंने भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई है. हाल ही में उन्होंने आत्महत्या की धमकी भी दी थी, यह मामला भी सोशल मीडिया के जरिए उनको बदनाम करने का बताया गया था.

    हर्षा रिछारियां पीले वस्त्र पहनती हैं, जबकि वह गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर माथे पर तिलक लगाती है, ऐसे में वह साध्वी की तरह भी लगती है. सोशल मीडिया पर उनके अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. प्रयागराज महाकुंभ के बाद से वह तेजी से वायरल हुई हैं.

    Share:

    'विश्व वन्यजीव दिवस' पर फोटोग्राफी कर वन्य प्राणियों के प्रति अपना प्रेम दर्शाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

    Mon Mar 3 , 2025
    गिर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर (On ‘World Wildlife Day’) फोटोग्राफी कर (By doing Photography) वन्य प्राणियों के प्रति अपना प्रेम दर्शाया (Showed his love for Wild Animals) । उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में वन्य प्राणियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पीएम मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved