नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड (England)के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (batsman harry brook)ने आईपीएल 2024 (ipl 2024)के शुरू होने से कुछ दिन पहले लीग से अपना नाम वापस लेकर हर किसी को चौंका (startled)दिया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर नीलामी में खरीदा था। ब्रूक ने अब खुद पर्दा उठाते हुए बताया है कि क्यों वह आईपीएल 2024 से बाहर हुए। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बताया कि फरवरी में उनकी दादी का निधन हो गया था और इस दुख के समय में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
बता दें, ब्रुक ने संयुक्त अरब अमीरात में प्री-टूर ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने के बाद जनवरी से मार्च तक भारत में इंग्लैंड की हालिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था। उन्होंने यूएई में ही टीम का साथ छोड़ दिया था और पहले मैच के लिए हैदराबाद नहीं आए थे।
हैरी ब्रूक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मैंने आगामी आईपीएल में नहीं खेलने का बहुत कठिन निर्णय लिया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने से बहुत उत्साहित था और सभी के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक था। हालांकि मुझे नहीं लगता कि इस निर्णय के पीछे अपने व्यक्तिगत कारणों को साझा करने के लिए मुझे इसकी आवश्यकता होनी चाहिए, मुझे पता है कि कई लोग पूछेंगे कि ऐसा क्यों है। इसलिए मैं इसे साझा करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया था- वह मेरे लिए एक चट्टान थीं और मैंने अपने बचपन का एक बड़ा हिस्सा उनके घर में बिताया; जीवन के प्रति मेरा दृष्टिकोण और क्रिकेट के प्रति प्यार उनके और मेरे दिवंगत दादा द्वारा आकार दिया गया था। जब घर पर होता, तो शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो जिसमें मैंने उन्हें ना देखा हो। यह मुझे बहुत खुशी देता है कि वह मुझे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देख पाई।”
ब्रूक ने पिछले साल अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलकर किया था, उन्हें एसआरएच ने 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उनका प्रदर्शन पहले सीजन में काफी निराशाजनक रहा, वह पूरे सीजन में मात्र 190 ही रन जोड़ पाए, इस दौरान उनकी बैटिंग पोजिशन में भी काफी बदलाव हुए। उनके खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved