नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (Womens World cup 2022) में लगातार दूसरा मैच जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. मिताली राज (Mithali Raj) की भारतीय टीम को मेजबान न्यूजीलैंड ने 62 रन से हरा दिया. यह टूर्नामेंट में अब तक खेले 2 मैच में भारत की पहली हार है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और भारत को 261 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर ही ऑल आउट हो गई. भारत के लिए उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंद में 71 रन की पारी खेली. हालांकि, उनका अर्धशतक भी टीम की हार को नहीं टाल पाया. उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 31 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहू ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एमी सदरवेट (75), एमिलिया केर (50) और केटी मार्टिन (41) की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए. भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके. यह उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनके अलावा झूलन गोस्वामी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटका और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब उनके विश्व कप में 39 विकेट हो गए हैं.
भारत की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर आउट हो गईं. भारत को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा (5) के रूप में लगा. न्यूजीलैंड को यह विकेट रिव्यू पर मिला. दरअसल, अंपायर ने दीप्ति को नॉट-आउट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डीआरएस लिया. टीवी रीप्ले में साफ नजर आया कि केर की यह गेंद ऑफ स्टम्प पर थी और सीधा दीप्ति के पैड पर लगी थी. दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (mithali raj) और यस्तिका भाटिया ने 24 रन जोड़कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया. हालांकि, भाटिया 28 रन बनाकर तहुहू की गेंद पर आउट हो गईं.
हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा
इसके बाद मिताली ने उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 47 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. मिताली 31 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर स्टंप हो गईं. टीम इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष बिना भी आउट हो गईं. पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली पूजा वस्त्रकार भी 6 और स्नेह राणा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 43वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ 20 रन बटोरे. हालांकि, अगले ही ओवर में हरमनप्रीत आउट हो गईं और उनके पवेलियन लौटते ही आखिरी 2 बल्लेबाज 10 रन जोड़कर आउट हो गए और भारत को हार झेलनी पड़ी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved