img-fluid

Harley-Davidson के स्पोर्टस्टर लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

August 13, 2022


मुंबई। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने नाइटस्टर (Nightster) को भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स के लिए डिस्ट्रीब्यूशन, पुर्जे और एक्सेसरीज का काम अब हीरो मोटोकॉर्प संभाल रही है। मोटरसाइकिल को सीबीयू या पूरी तरह से निर्मित यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा।

वाहन निर्माता ने नई Harley-Davidson Nightster बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हार्ले-डेविडसन के स्पोर्टस्टर लाइनअप के तहत नई Nightster इस समय सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह अन्य बॉबर मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी जिनकी कीमत इसके बराबर है। तो, नाइटस्टर का मुकाबला ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर (Triumph Bonneville Bobber) और इंडियन स्काउट बॉबर (Indian Scout Bobber) से है।

हार्ले-डेविडसन इस मोटरसाइकिल का सिर्फ एक वैरिएंट बेच रही है। लेकिन इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इनमें गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड पेंट स्कीम की कीमत 15.13 लाख रुपये है। वहीं, विविड ब्लैक कलर की कीमत 14.99 लाख रुपये है जो थोड़ा ज्यादा किफायती है।


Harley-Davidson Nightster में 975T इंजन मिलता है जो इंजनों के रेवोल्यूशन मैक्स फैमिली से संबंधित है। इसमें वी-ट्विन कॉन्फिगरेशन और लिक्विड-कूलिंग मिलता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 89 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,750 rpm पर 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड यूनिट मिलता है।

इंजन को चेसिस के लिए स्ट्रेस मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। चेसिस की बात करें तो मोटरसाइकिल में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 41 mm शोए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm का डिस्क और रियर में 260 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। नाइटस्टर की सीट की ऊंचाई 705 mm है जिससे इस पर चढ़ना बहुत आसान है। ईंधन टैंक की क्षमता 11.7 लीटर है और मोटरसाइकिल का वजन 218 किलोग्राम है जो पिछली स्पोर्टस्टर मोटरसाइकिलों की तुलना में हल्का है।

Share:

YouTube का ऑनलाइन स्टोर जल्द होगा लॉन्च, पिछले 18 महीने से चल रही है तैयारी

Sat Aug 13 , 2022
नई दिल्ली। YouTube जल्द ही अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने वाला है। शुक्रवार को स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। YouTube का ऑनलाइन स्टोर स्ट्रीमिंग वीडियो सर्किस के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube इसके लिए कई बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों से बात कर रहा है। यूट्यूब के ऑनलाइन स्टोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved