• img-fluid

    हरियाणा भाजपा गठबंधन सहयोगी ने ‘शहीद’ किसानों के लिए मांगा मुआवजा

  • November 20, 2021


    चंडीगढ़। हरियाणा (Hariyana) भाजपा (BJP) के महत्वपूर्ण गठबंधन सहयोगी (Alliance partner) जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने केंद्र सरकार से ‘शहीद’ किसानों (Martyr farmers) के परिवारों को मुआवजा (Compensation) प्रदान करने (To provide) की मांग की (Seeks) है।


    चौटाला ने ट्वीट कर कहा, “मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि विरोध में शहीद हुए किसानों के परिवारों को पर्याप्त वित्तीय मुआवजा प्रदान किया जाए और किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द किया जाए, ताकि सरकार में उनका विश्वास और बढ़े और वे खुशी-खुशी अपने घरों को लौट सकें।”
    किसानों के मुद्दे पर गठबंधन से बाहर नहीं निकलने और ‘सत्ता से चिपके रहने’ को लेकर भी पार्टी के भीतर आलोचना हो रही है। जेजेपी ने भाजपा को समर्थन दिया था, जिसने 40 सीटें जीती थीं, जो बहुमत से छह सीट कम थी।

    भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में एक ‘अड़चन’ भी किसानों के खिलाफ हिंसा, बैरिकेड्स तोड़ने और सरकारी कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य के निर्वहन में व्यवधान पैदा करने के लिए सैकड़ों मामले दर्ज किए गये हैं।उपमुख्यमंत्री चौटाला किसानों के मुद्दे पर बड़े पैमाने पर जनता के बीच चुप्पी साधे हुए हैं।

    एक दिन पहले, खट्टर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने पर सकारात्मक पहल की जाएगी और कोई विवाद नहीं होगा।
    खट्टर ने यहां मीडिया से कहा, “कुछ मामले सामान्य होते हैं, जबकि कुछ घटनाओं में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं। अब, राज्य सरकार की ओर से भी सकारात्मक पहल की जाएगी और कोई विवाद नहीं होगा।”

    Share:

    केंद्र को ट्रेन सेवाओं के निजीकरण की योजना को रद्द करना चाहिए : पीएमके

    Sat Nov 20 , 2021
    चेन्नई। पीएमके (PMK) के संस्थापक एस. रामदास (S. Ramdas) ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के भीतर चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए निजी निवेशकों को लाने में विफल रहने के बाद केंद्र (Center) को ट्रेन सेवाओं (Train services) के निजीकरण की योजना (Plan to privatize) को रद्द कर देना चाहिए (Should scrap) । रामदास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved