• img-fluid

    सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है हरियाली तीज व्रत, पौराणिक कथा से जाने महत्‍व

  • July 31, 2022

    नई दिल्ली। श्रावण मास (shravan month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रविवार को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं (married women) पति की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के निर्जला व्रत रखती है। सावन में पड़ने के कारण इस तीज को हरियाली तीज (Hariyali Teej) कहते हैं। सुहागिनों के लिए तो सावन विशेष है ही इस दौरान पड़ने वाले व्रत और त्योहार भी विशेष है। इन्ही में से एक है हरियाली तीज। सुहागिन महिलाए निर्जला व्रत रखकर इस परंपरा का निर्वहन करती हैं तो वहीं नवविवाहिताओं के लिए यह त्योहार खास होता है।

    सिंधारा के श्रृंगार से सजेंगी महिलाएं :
    दरअसल नवविवाहिताओं को उनके मायके से सिंधारा मिलता हैं। हरियाली तहज से एक दिन पूर्व सिंधारा मनाया जाता है। इस सिंधारा में साड़ी व श्रृंगार की चीजें होती हैं। इसी सिंधारा की पूजा कर अगले दिन हरियाली तहज पर इसी श्रृंगार की सामग्री से व्रती सोलह श्रृंगार करती हैं।



    शिव – पावर्ती की मिट्टी की प्रतिम बनाकर पूजा :
    मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की ज्योति पटवारी ने बताया कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए शिव पार्वती की आराधना करती हैं। इस दिन हाथों में मेहंदी रचाना शुभ माना गया है। हरी चूड़ियां और हरे परिधान व सोलह श्रृंगार करके संध्या में मिट्टी से बने शिव पार्वती की पूजा की जाती है। माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चुनरी, सिंदूर, चूड़ी बिंदी आदि भेंट की जाती है जबकि महादेव को पंचामृत का भोग लगाकर अखंड सौभाग्य व सुखी दांपत्य जीवन की कामना की जाती है।

    क्या है हरियाली तीज की कथा :
    पौराणिक कथा के अनुसार मां पार्वती (Maa Parvati) की वर्षो की साधना के बाद इस दिन भगवान शिव से मिली थी। मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव (Lord Shiva) को पति के रूप में पाने के लिए 107 बार जन्म लिया था, लेकिन उन्हें महादेव नहीं मिले। जब 108वीं बार जन्म लिया तो उन्होंने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की। ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि पर ही भगवान शिव मां पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए और उन्हें दर्शन दिए।

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचनाओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले संबंधित विशेष की सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    Hariyali Teej 2022: आज है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व

    Sun Jul 31 , 2022
    नई दिल्ली। सावन मास (Sawan month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। हरियाली तीज का त्योहार नाग पंचमी (nag panchami) से दो दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर व माता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved