नई दिल्ली। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी कि 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जाएगी. सुहागन महिलाओं (sweet ladies) के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती की पूजा और व्रत रख पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हैं. कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस दिन पूजा-पाठ और व्रत करती हैं. विवाहित महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत मायने रखता है, वो पूरे विधि विधान से हरियाली तीज की पूजा करती हैं इसलिए ये जरूरी है कि पूरी पूजन सामग्री की उन्हें जानकारी हो. आइए जानते हैं हरियाली तीज की पूजा (Worship) की थाल में कौन-कौन सी वस्तुएं होनी चाहिए.
क्यों मनाई जाती है हरियाली तीज
प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक है हरियाली तीज का पर्व. शिव पुराण के अनुसार इस तिथि को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का दोबारा मिलन हुआ था. देवी पार्वती ने घोर तपस्या कर इस दिन भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था. मान्यता है कि इस दिन भक्ति भाव से बाबा भोलेभंडारी और माता पार्वती की आराधना करने और व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का वरदान मिलता है और परिवार में खुशहाली आती है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्हें अपाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved