• img-fluid

    हरिद्वार : आज सोमवती अमावस्या, हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर स्नान की कोई पाबंदी नहीं

  • January 31, 2022

    हरिद्वार । सोमवार को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) और कल एक फरवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का स्नान पर्व है। इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी (harki padi) समेत किसी भी गंगा घाट (Ganga Ghat) पर स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है। हालांकि सोमवती अमावस्या उदया में नहीं आ रही है। ऐेसे में स्नान को लेकर दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। बॉर्डर पर नियमित चेकिंग चलती रहेगी। बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा।


    मालूम हो कि मकर संक्रांति पर्व पर हरकी पैड़ी समेत प्रमुख गंगा घाटों को सील कर दिया गया था। स्थानीय लोगों को कुछ ही घाटों पर डुबकी लगाने की छूट दी गई थी। इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई है। सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। अमावस्या ढाई बजे के बाद शुरू होगी। ऐसे में सुबह के समय भीड़ कम होने रहने की उम्मीद है। वहीं मौनी अमावस्या के अवसर पर भी एक फरवरी को स्नान होगा। जिसके चलते दोनों दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वाहनों की पार्किंग पंत दीप पार्किंग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग व गड्ढा पार्किंग में होगी। इस बार बॉर्डर पर कोई सख्ती भी नहीं बरती गई है। वहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

    पुलिसकर्मी करेंगे मास्क लगाने की अपील
    सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील गंगा घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी करेंगे। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।

    सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर बॉर्डर पर नियमित चेकिंग होगी। डबल डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या आरपीटीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में एंट्री दी जाएगी। – डॉ. योगेंद्र कुमार रावत, एसएसपी हरिद्वार

    Share:

    MP : मंत्री पवैया ने राहुल गांधी के हिंदू होने पर किया सवाल खड़ा, कहा- कोई मशीन उनका डीएनए करने में समर्थ नहीं

    Mon Jan 31 , 2022
    भोपाल/ग्वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने उनके हिंदू होने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। कहा है कि उनका डीएनए करने में अभी दुनिया मे कोई भी मशीन समर्थ नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved