img-fluid

Haridwar: कई घाटों पर आचमन तक के लिए नहीं है गंगा जल, नहीं हो पा रही पूजा-अर्चना

  • April 08, 2025

    हरिद्वार। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में कई घाटों (Many ghats) में आचमन तक के लिए गंगाजल उपलब्ध नहीं (Gangajal not available) है। ऐसे में यूपी, दिल्ली-एनसीआर (UP, Delhi-NCR) सहित अन्य राज्यों से आने वाले भक्तजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाटों में गंगाजल नहीं होने की वजह से पूर्जा-अर्चना भी नहीं हो पा रही है।

    गंगा घाटों में गंगाजल नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। दूसरी ओर, स्थानीय निवासियों, व्यापारियों सहित तीर्थ पुरोहितों ने विरोध कर यूपी सिंचाई विभाग पर कई आरोप लगाए हैं। कहना था कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा गंगा की अविरल धारा के साथ छेड़छाड़ कर करोड़ों भक्तों की आस्था के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।


    महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सर्वानंद घाट पर स्थानीय निवासियों, भक्तगणों एवं तीर्थपुरहितों ने यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष जताया। सेठी ने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते गंगा में गंदगी के साथ डुबकी लगाने लायक गंगाजल नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।

    पंडित महेश चन्द ने आरोप लगाया कि पिछले 6 महीने से उतरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर जल नहीं आ रहा, जिसकी वजह से तीर्थ यात्री काफी परेशानी में हैं। कहना था कि गंगा की अविरल धारा को रोकने वाले अधिकारियों से स्पीष्टीकरण मांगना चाहिए। चेताया कि घाटों में अगर जल्द ही पर्याप्त मात्रा में गंगाजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएग।

    हरिद्वार के इन घाटों में गंगाजल नहीं
    तीर्थ पुरहित राजू जोशी और पंडित मोहन लाल गौड़ ने बताया कि उतरी हरिद्वार श्मशान घाट, सर्वानंद घाट, जयराम घाट भीमगोड़ा से लेकर हरकी पौड़ी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने जाते है। बताया कि देशभर से सालभर भारी संख्या में तीर्थ यात्री गंगा स्नान करने को हरिद्वार पहुंचते हैं, लेकिन घाटों में गंगाजल नहीं होने की वजह से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

    यूपी सिंचाई विभाग पर लगाए कई आरोप
    हरिद्वार के गंगा घाटों में पर्याप्त मात्रा पर गंगाजल नहीं होने की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की गई थी। व्यापारियों का कहना है कि यूपी सिंचाई विभाग का संतोषजनक जवाब नहीं देना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव, हरिद्वार जिला अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर यूपी सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी की गई है।

    देश-विदेश से सालभर हरिद्वार पहुंचते हैं तीर्थ यात्री
    उत्तराखंड के हरिद्वार में देश के कोने-कोने सहित विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाने को पहुंचते हैं। यूपी के मुरादाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बिजनौर, आदि शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ हरिद्वार में रहती है। लेकिन, गंगा घाटों में गंगाजल नहीं होने से वह मायूस होकर वापस लौट रहे हैं।

    Share:

    एसएनडीपी योगम के महासचिव ने केरल के मलप्पुरम जिले को बता दिया अलग देश, मचा सियासी घमासान

    Tue Apr 8 , 2025
    मलप्पुरम। एसएनडीपी योगम (SNDP Yogam) के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन (Vellappally Natesan) ने केरल (Kerala) के मुस्लिम बहुल जिले (Muslim majority district ) मलप्पुरम (Malappuram) को एक अलग देश बताकर विवाद खड़ा कर दिया। इस बयान पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) सहित कई समूहों की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। हालांकि, नटेसन ने बाद में अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved