img-fluid

हारेगा कोरोना: वैक्‍सीन की मिश्रित डोज से बनीं 6 गुना ज्‍यादा न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज

July 27, 2021

सियोल। कोरोना वैक्‍सीन की मिश्रित खुराक(mixed dose of corona vaccine) के इस्तेमाल को लेकर दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों(South Korean scientists) ने राहत भरी खबर (good news) दी है। वैज्ञानिकों का दावा (Scientists claim) है कि पहली डोज के तौर पर एस्ट्राजेनेका(AstraZeneca as the first dose) और दूसरी डोज में फाइजर टीके (Pfizer vaccine in second dose) का इस्तेमाल किया जाए तो न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज(neutralizing antibodies) का स्तर दोनों टीके की दो डोज की तुलना में छह गुना अधिक बढ़ जाता है।



कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी Korea Disease Control and Prevention Agency (KDCA) ने टीके की मिक्स डोज का प्रभाव जानने के लिए परीक्षण में 499 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया। 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की मिक्स डोज लगाई गई जबकि 200 को फाइजर और अन्य को एस्ट्राजेनेका की डोज लगाई गई।
वैज्ञानिकों ने पाया कि सभी तरह से टीके में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज बनीं जो वायरस को शरीर में प्रवेश करने और अपनी संख्या बढ़ाने से रोकता है। टीके की मिक्स डोज लेने वाले लोगों में भी फाइजर टीके की दो डोज के बराबर एंटीबॉडीज देखी गईं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस आधार पर एस्ट्राजेनेका और फाइजर टीके का इस्तेमाल मिक्स डोज के रूप में कर सकते हैं।

Share:

अमेरिका इस साल के अंत तक इराक में अपने युद्ध मिशन को करेगा खत्‍म, दोनों देशों में बनी सहमति

Tue Jul 27 , 2021
वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) साल 2021 के अंत तक इराक में अपने युद्ध मिशन को समाप्त ( US combat mission in Iraq by the end of 2021) कर देगा। राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने सोमवार को इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी(Iraqi Prime Minister Mustafa Al-Kadhimi) के साथ बैठक में इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved