सियोल। कोरोना वैक्सीन की मिश्रित खुराक(mixed dose of corona vaccine) के इस्तेमाल को लेकर दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों(South Korean scientists) ने राहत भरी खबर (good news) दी है। वैज्ञानिकों का दावा (Scientists claim) है कि पहली डोज के तौर पर एस्ट्राजेनेका(AstraZeneca as the first dose) और दूसरी डोज में फाइजर टीके (Pfizer vaccine in second dose) का इस्तेमाल किया जाए तो न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज(neutralizing antibodies) का स्तर दोनों टीके की दो डोज की तुलना में छह गुना अधिक बढ़ जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved