जबलपुर। तुलाराम चौक से अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे दो व्यापारियों से कुछ युवकों ने बेसबॉल के बैट और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में एक व्यापारी की आंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका इलाज नागपुर में किया जा रहा है। घटना 1 दिन पूर्व की है जब तुलाराम चौक में स्थित हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाले 42 वर्षीय विशाल केनिया और भाविन शाह अपनी दुकान बंद कर बलदेव बाग स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच में एक पान की दुकान पर रुक गए। जहां कुछ युवकों द्वारा उनसे वाहन हटाने को लेकर विवाद किया जाने लगा। वही युवकों ने अपने साथ के अन्य युवकों को भी मौके पर बुला लिया और विशाल और भाविन के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट पीडि़तों ने कोतवाली थाने पहुंचकर की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आंख की रोशनी गई
व्यापारियों के साथ की गई मारपीट में एक व्यापारी की आंख की रोशनी इस मारपीट में चली गई है, पीडि़त व्यापारियों का कहना है कि बेसबॉल के बैट से उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई जिसमें विशाल को बुरी तरह चोटिल कर दिया गया था। मेडिकल अस्पताल में जांच के बाद उन्हें नागपुर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां विशाल का इलाज जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved