भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले हार्डवियर कारोबारी और उनकी पत्नी ने बीती रात निवास पर एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उन्होंने अपनी सात साल की बेटी और ढाई साल के बेटे सामने उठाया है। मासूम बेटी ने ही मम्मी और पापा के तड़पने की सूचना रिश्तेदार को कॉलकर दी थी। रिश्तेदार ने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चंद मिनट चले इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। आज मृतक कारोबारी के पिता व अन्य रिश्तेदारों की अगुवाही में पीएम कराया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना स्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्पॉट से जहर की खाली शीशी बरामद कर ली गई है।
भाई के घर गए हुए थे पिता
हेमंत के पिता कंफर्ट ग्रीन कॉलोनी में रहते हैं। हेमंत का एक भाई उज्जैन में रहता है। वह कोचिंग क्लासेस का संचालन करता है, जबकि उसकी पत्नी प्रोफेसर हैं। हेमंत के पिता शनिवार को ही उज्जैन उनके घर गए हुए थे। इस बीच रात में उन्हें जानकारी मिली कि हेमंत और बहू बबीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इधर अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को घटनास्थल से गेहूं में रखने वाली दवाई की खाली शीशी जरूर मिली है। पुलिस अब एफ एसएल की पार्टी से घटनास्थल का निरीक्षण करा रही है। साथ ही दंपती के मोबाइल जब्त कर लिए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved