नई दिल्ली (new Delhi) । भारत (India) ने मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने 163 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 160 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) ने 20वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल को गेंद थमाकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, हार्दिक (hardik) का फैसला सही साबित हुआ और अक्षर ने सिर्फ 10 रन खर्च किए। भारत ने 2 रन से मैच अपने नाम किया।
श्रीलंका को हराने के बाद हार्दिक ने खुद बताया कि क्यों उन्होंने अक्षर को अंतिम ओवर दिया था। हार्दिक से जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अक्षर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं ताकि इससे आने वाले समय में हमें बड़े मैचों में दबाव से निपटने में मदद मिले। हम द्विपक्षीय सीरीज में बहुत अच्छा कर रहे हैं और अब हमने इस तरह खुद को चुनौती देने का फैसला किया है। सच कहूं तो सभी युवा खिलाड़ियों ने आज हमें मुश्किल हालात से बाहर निकाला।”
हार्दिक ने डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज शिवम मावी (Bowler Shivam Mavi) की सराहना की। मावी ने श्रीलंका के खिलाफ मुबंई में खेले गए मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने साथ ही इतिहास रच दिया। मावी डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। हार्दिक ने कहा, ”मावी के साथ बहुत ही सिंपल बातचीत की थी। मैंने उसे आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है और मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है। मैंने उससे कहा कि खुद पर भरोसा रखकर गेंदबाजी करो और ज्यादा चिंता मत करो।”
हार्दिक से जब पूछा गया कि उन्हें कप्तान कहे जाने पर कैसा लगता है तो उन्होंने कहा, ”अब कप्तान कहे जाने की आदत पड़ रही है।” उन्होंने साथ ही मैच में कैच पकड़ने के दौरान आए क्रैंप पर भी रिएक्ट किया। कप्तान ने कहा, ”अब मैं लोगों को डरा दे रहा हूं। मुझे क्रैंप हुए थे। लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो मानिए सबकुछ ठीक है। दरअसल, मैंने ठीक से सो नींद नहीं ली थी और पर्याप्त पानी नहीं पिया था।” भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसार मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त बनाने की फिराक में होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved