img-fluid

हार्दिक पंड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को मिल रहा है VIP ट्रीटमेंट, यूजर्स बोले -ये भी अब फैमिली…

  • April 01, 2025

    नई दिल्ली । क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (cricketer hardik pandya)अपने आईपीएल मैच(ipl matches) में अपनी परफॉरमेंस के अलावा कथित गर्लफ्रेंड(Alleged girlfriends) जैस्मिन वालिया(Jasmine Walia) को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से खबर सामने आ रही है कि क्रिकेटर ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। सिंगर कई मौकों पर क्रिकेटर को सपोर्ट करते हुए देखी गईं हैं। बीती रात मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी जैस्मिन, हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करते नजर आई। बाद में उन्हें विनिंग टीम की बस में भी देखा गया। आमतौर पर क्रिकेटर की इस बस में सिर्फ टीम और उनके बेहद करीबियों को बैठने की इजाजत होती है। इसके अलावा उन्हें VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। स्टेडियम में फैमिली स्पॉट में उन्हें देखा जाता है, टीम की बस में अब उनकी भी सीट है।


    सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर और उनके करीबियों के साथ बस चढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। जैस्मिन बस में जाती हैं और पिछली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अगर वो टीम और फैमिली बस में है तो ये रुमर नहीं कन्फर्म गर्लफ्रेंड है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक को प्यार मिलना चाहिए, वो डिजर्व करता है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ये साथ जीवन भर का नहीं है’।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    पत्नी नताशा से अलग होने के बाद से ही हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है। पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान भी जैस्मिन को स्टेडियम में क्रिकेटर को सपोर्ट करते देखा गया था। दोनों की अफेयर की खबर पिछले साल तब सामने आई थी जब एक रेडिट यूजर ने हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस हॉलिडे की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर कर दिया था। यूजर ने दावा तस्वीरों के जरिए ये दावा किया था कि दोनों एक ही समय पर एक ही लोकेशन पर साथ में हॉलिडे मना रहे थे। हालांकि, इस पर हार्दिक या जैस्मिन की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया।

    हार्दिक और नताशा पिछले करीब एक साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों के अलग होने के बाद नताशा ही बेटे की परवरिश कर रही हैं।

    Share:

    Jharkhand में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग, 3 की मौत

    Tue Apr 1 , 2025
    साहिबगंज। झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में बड़ा रेल हादसा (Major Rail accident) हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों में टक्कर (Collision between two freight trains) के बाद आग लग गई। घटना में ट्रेन के लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सीआईएसएफ के कुछ जवान घायल हैं। साहिबगंज जिला के बरहेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved