नई दिल्ली । क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (cricketer hardik pandya)अपने आईपीएल मैच(ipl matches) में अपनी परफॉरमेंस के अलावा कथित गर्लफ्रेंड(Alleged girlfriends) जैस्मिन वालिया(Jasmine Walia) को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से खबर सामने आ रही है कि क्रिकेटर ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। सिंगर कई मौकों पर क्रिकेटर को सपोर्ट करते हुए देखी गईं हैं। बीती रात मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी जैस्मिन, हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करते नजर आई। बाद में उन्हें विनिंग टीम की बस में भी देखा गया। आमतौर पर क्रिकेटर की इस बस में सिर्फ टीम और उनके बेहद करीबियों को बैठने की इजाजत होती है। इसके अलावा उन्हें VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। स्टेडियम में फैमिली स्पॉट में उन्हें देखा जाता है, टीम की बस में अब उनकी भी सीट है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर और उनके करीबियों के साथ बस चढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। जैस्मिन बस में जाती हैं और पिछली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अगर वो टीम और फैमिली बस में है तो ये रुमर नहीं कन्फर्म गर्लफ्रेंड है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक को प्यार मिलना चाहिए, वो डिजर्व करता है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘ये साथ जीवन भर का नहीं है’।
View this post on Instagram
पत्नी नताशा से अलग होने के बाद से ही हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है। पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान भी जैस्मिन को स्टेडियम में क्रिकेटर को सपोर्ट करते देखा गया था। दोनों की अफेयर की खबर पिछले साल तब सामने आई थी जब एक रेडिट यूजर ने हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस हॉलिडे की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर कर दिया था। यूजर ने दावा तस्वीरों के जरिए ये दावा किया था कि दोनों एक ही समय पर एक ही लोकेशन पर साथ में हॉलिडे मना रहे थे। हालांकि, इस पर हार्दिक या जैस्मिन की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया।
हार्दिक और नताशा पिछले करीब एक साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों के अलग होने के बाद नताशा ही बेटे की परवरिश कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved