नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Indian all-rounder Hardik Pandya) बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते नहीं दिखेंगे। हार्दिक फिलहाल भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। पिछले साल भारत के लिए टी-20 विश्व कप खेलने के बाद से हार्दिक ने प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेली है। हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या को रणजी के लिए बड़ौदा की 20 सदस्यीय टीम (Baroda’s 20-man team) में चुना गया है। केदार देवधर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
रिहैब से गुजर रहे हैं हार्दिक
दक्षिण अफ्रीका दौरा मिस करने के बाद हार्दिक रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। ऐसी उम्मीद थी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले रणजी खेलेंगे।
हार्दिक को रणजी खेलते देखना चाहते थे गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि उन्हें हार्दिक के रणजी में खेलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था, “चोटिल होने के बाद हार्दिक को पूरी तरह से रिकवर होने के लिए उपयुक्त समय दिया था ताकि वह भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकें। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैच खेलते देखूंगा। मैं उन्हें अधिक ओवर फेंकते देखना चाहूंगा।”
रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम
केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी, प्रत्यूष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्युसिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेष पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबासफीखान पठान, अरित सेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शास्वत रावत, शोएब सोपारिया, कार्तिक ककाड़े, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा और अक्षय मोरे।
ऐसा है रणजी ट्रॉफी का कार्यक्रम
BCCI द्वारा जारी किए गए नये कार्यक्रम और प्रारूप के अनुसार 62 दिनों में नौ स्थानों पर कुल 64 मैच खेले जाने हैं। पहले चरण 57 मैच खेले जाएंगे जबकि IPL 2022 की समाप्ति के ठीक बाद नॉकऑउट चरण शुरू होगा, जिसमें सात मैच खेले जाएंगे। अहमदाबाद, कोलकाता, राजकोट, दिल्ली, गुवाहाटी, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और हरियाणा के हिस्से में रणजी ट्रॉफी की मेजबानी गई है। 30 मई से 26 जून के बीच दूसरा नॉकऑउट चरण खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved