• img-fluid

    टेस्ट सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे हार्दिक पांड्या, इन दो ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

  • October 23, 2024

    नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (leading All-rounder Hardik Pandya) भले ही कुछ समय पहले रेड बॉल से प्रैक्टिस करते नजर आए हों, लेकिन वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले (Not play first class cricket) हैं तो टेस्ट सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India – BCCI) ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए दो अन्य ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। इनमें से एक तो ऑस्ट्रेलिया में खेला है, जबकि एक ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल नया है। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी(Young all-rounder Nitish Kumar Reddy) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑस्ट्रेलिया का टिकट हासिल करने के दावेदारों में शामिल हैं।


    ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया को अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में चाहती है। इसी वजह से इस दौरे के लिए दो पेस ऑलराउंडर टीम में चुने जा सकते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद चयनकर्ताओं की बैठक पुणे में हो सकती है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी पेस ऑलराउंडर्स में पसंदीदा माने जा रहे हैं।

    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं तो भारत का एक बड़ा दल ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसमें नेट बॉलर्स भी शामिल होंगे। नितीश रेड्डी के अलावा गाबा में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी एक विकल्प हैं, जो चोट के बाद वापसी कर चुके हैं और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले से रणजी ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया था। वहीं, टीम इंडिया के लिए उनको जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने छाप छोड़ी है। नितीश रेड्डी को तो इंडिया ए टीम में चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया में मल्टी डेज गेम खेलने वाले हैं।

    नितीश रेड्डी को लेकर टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि क्या वे एक दिन में 10 से 15 ओवर फेंक सकते हैं और बल्लेबाजी में कैसा योगदान देते हैं। रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मैच इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं और फिर इंट्रा स्क्वॉड मैच भी वे खेलेंगे। इन तीन मैचों के जरिए चयनकर्ता पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लायक हैं या नहीं। ऐसे में संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सभी मैचों के लिए एक साथ टीम का ऐलान ना हो। टीम इंडिया 10 नवंबर को पर्थ के लिए रवाना हो सकती है।

    Share:

    US: तुलसी गबार्ड ने ट्रंप की रैली में थामा रिपब्लिकन पार्टी का हाथ, कहा- मुझे गर्व है कि मैं आज आपके...

    Wed Oct 23 , 2024
    वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी कांग्रेस सदस्य (Former US Congressman) और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता (Democratic Party leader) रह चुकी तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का हाथ थाम लिया. इसका ऐलान उन्होंने खुद नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप की रैली (Donald Trump’s rally) के दौरान किया. इस रैली में उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved