• img-fluid

    Hardik Pandya लंबे समय तक Indian Test Teem में नहीं दिखेंगे! आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

  • May 09, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। 20 सदस्यीय टीम में रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की वापसी हुई है जबकि पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव जगह बनाने में असफल रहे। चयन ना होने की वजह से पंड्या सुर्खियों में हैं।

    पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली। पंड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में ही इंग्लैंड की ही धरती पर खेला था। हार्दिक पंड्या के इंग्लैंड दौरे पर में नहीं चुने जाने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि शायद यह खिलाड़ी लंबे वक्त तक टीम में ना दिखे।


    आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘हार्दिक का न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न चुना जाना ठीक है, लेकिन उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल न करने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में हार्दिक क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में लंबे समय तक न दिखें।’ बता दें कि भारत की 20 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी कर लेते हैं।

    आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘हम सब सोच रहे थे कि हार्दिक पंड्या का नाम इंग्लैंड के लिए होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वो कहीं टेस्ट मैच खेल सकते हैं तो वो जगह इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ही हो सकती है। इन देशों की पिचों पर आप हार्दिक का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘हार्दिक पंड्या अभी गेंदबाजी करने की हालात में नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टीम में रखा गया ताकि वह गेंदबाजी का भार संभालने के लिए तैयारी कर सकें लेकिन वह प्रयोग चला नहीं। इसलिए टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।’

    हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 60 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 17, वनडे में 55 और टी20 में 41 विकेट चटकाया है।

    Share:

    IPL 2021: सितंबर में हो सकते हैं IPL के बाकी बचे मैच, BCCI ने दिया संकेत

    Sun May 9 , 2021
    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप से पहले से हो सकता है। लीग के बाकी मैच सितंबर में कराए जा सकते हैं। आईपीएल 2021 में खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस साल सितंबर-अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved