नई दिल्ली(New Delhi) । एमआई वर्सेस आरसीबी(mi vs rcb) आईपीएल 2024 (ipl 2024)का 25वां मुकाबला गुरुवार 11 अप्रैल की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला गया था। इस मैच में एक बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही जबरदस्त हूटिंग को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इशारे में शांत कर दिखाया। इसी के साथ कोहली ने मुंबई के फैंस से इस हरफनमौला को सपोर्ट करने की भी अपील की। बता दें, आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 7 विकेट और 27 गेंदें शेष रहते किया। मुंबई इंडियंस की यह सीजन की लगातार दूसरी जीत है।
हुआ यूं कि जब मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनके खिलाफ हूटिंग करने लगा। ऐसा नहीं है कि वानखेड़े स्टेडियम में ही उनके खिलाफ हूटिंग हो रही है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के बाद हार्दिक जिस मैदान पर खेलने जा रहे हैं उनके खिलाफ उस मैदान पर हूटिंग हो रही है।
Virat Kohli reminding the crowd that Hardik Pandya is an Indian player. 👌
– Well done, Virat…!!!pic.twitter.com/fntdSMQSfS
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2024
ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गज भी फैंस के इस खराब रवैये की निंदा कर चुके हैं। मगर अब कोहली ने एक इशारे में वानखेड़े के फैंस को शांत कर दिल जीत लिया है। कोहली ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग को यह कहकर शांत किया कि वो भारतीय खिलाड़ी है, उसे चीयर करो। अब कोहली के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को फैंस से सपोर्ट करने की मांग की हो। 2019 वर्ल्ड कप में जब सैंड पेपर कांड के बाद स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग हो रही थी तो भी कोहली ने उन्हें सपोर्ट करने की मांग की थी, वहीं वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के नवीन उल हक के लिए किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved