नई दिल्ली । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India)को रविवार, 10 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 (2nd T20I from South Africa)में हार का सामना करना (Facing defeat)पड़ा। इसी के साथ चार मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था, इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 39 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। मगर अपने खराब स्ट्राइक रेट के चलते यह हरफनमौला खूब ट्रोल हुआ। फैंस ने तो यह तक कह दिया पांड्या आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑडिशन दे रहे हैं। भारत द्वारा मिले इस टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 19वें ओवर में हासिल कर 3 विकेट से यह मैच जीता।
हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह स्टार ऑलराउंडर तब बैटिंग करने उतरा जब भारत 8 ओवर में 45 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुका था। इसके बाद अक्षर पटेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी पवेलियन लौट गए थे तो हार्दिक का अंत तक टिके रहना जरूरी हो गया था।
Well played #HardikPandya#SAvIND #SAvsIND pic.twitter.com/nWDHq0ZbHf
— Ruhullah✿ (@Ruhullah_D) November 10, 2024
31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आखिरी तीन ओवरों में 10 डॉट बॉल खेलीं, जिससे उनकी और टीम की स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने पारी का अंत चौके से किया और भारत को 124/6 का स्कोर बनाने में मदद की।
Hardik Pandya auditioning for BGT 💀 pic.twitter.com/FSB8h7MPCQ
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 10, 2024
हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट इस दौरान 86.67 का था। इसी के साथ वह भारत के लिए एक पारी में कम से कम 40 गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में ईशान किशन टॉप पर हैं।
एक T20I पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे कम SR (40+ गेंदें)
83.33 ईशान किशन 35(42) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
84.44 दिनेश मोंगिया 38(45) बनाम एसए जोबर्ग 2006
86.67 हार्दिक पंड्या 39*(45) बनाम दक्षिण अफ्रीका 2024
91.07 केएल राहुल 51*(56) बनाम एसए त्रिवेन्द्रम 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved