img-fluid

Hardik Pandya: इस बार अलग जज्बात और हालात, अब हूटिंग करने वालों ने हार्दिक पांड्या को पलकों पर बैठाया

  • April 01, 2025

    दिल्ली। वही वानखेड़े का मैदान(Wankhede Ground), वही हार्दिक पांड्या(hardik pandya)…लेकिन इस बार हालात अलग, जज्बात अलग। जहां पर पिछले सीजन(Season) में हार्दिक पांड्या को बू किया जा रहा था। जहां पर हार्दिक की हूटिंग हो रही थी, वहीं उनके लिए तालियों की गूंज थी। वानखेड़े में मौजूद हर शख्स के दिल में पांड्या के लिए प्यार था। मानो पूरे स्टेडियम ने उन्हें पलकों पर बिठा लिया हो। ऐसा भी नहीं कि मुंबई की जीत के बाद यह नजारा देखने को मिला हो। बल्कि टॉस के वक्त से ही इसका आगाज हो चुका था। हार्दिक जब सिक्का उछालने के लिए पहुंचे तो हर किसी ने उनकी जोरदार हौसलाआफजाई की। टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन ने हार्दिक पांड्या को हर किसी का हीरो बना दिया है।

    हंसते हुए सहते रहे हर गम


    अगर बात करें पिछले सीजन की तो इसी वानखड़े मैदान में हार्दिक पांड्या की खूब हूटिंग हुई थी। तब वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर आए थे और उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई थी। इस बात से मुंबई इंडियंस के फैन आहत थे और हार्दिक पांड्या से नाराज। यही वजह थी मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया तक हार्दिक पांड्या की जमकर खिंचाई हुई। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या दोनों का प्रदर्शन खराब ही रहा। जहां मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। वहीं, पांड्या ने 14 मैचों में मात्र 216 रन ही बनाए। उन्होंने 11 विकेट लिए जरूर, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.75 रही। हालांकि तमाम आलोचनाओं और नाकामियों का हार्दिक ने खुलकर जवाब नहीं दिया और बस हंसते-मुस्कुराते रहे।

    फिर ऐसे बदली कहानी

    आईपीएल में नाकामी को पीछे छोड़ने में हार्दिक पांड्या ने बहुत ज्यादा वक्त नहीं लिया। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने हीरो वाली भूमिका निभाई। उन्होंने यहां पर छह मैचों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी झटके। फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका की खटिया खड़ी कर दी। खिताबी जीत के बाद हार्दिक की आंखों से बहते आंसुओं ने बताया था कि उन्होंने बीते समय में कितना कुछ सहा है। यहीं से कहानी में बदलाव आ चुका था।

    हीरो का ग्रैंड वेलकम

    जब मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड निकाल रही थी तो पूरा शहर हार्दिक के लिए शोर मचा रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद इस कहानी का रंग और गाढ़ा हुआ। यहां पर भी टीम इंडिया चैंपियन बनी है तो हार्दिक फिर से सभी का हीरो है। जब मुंबई इंडियंस इस सीजन का पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची तो इस हीरो का जोरदार तरीके से स्वागत करके वानखेड़ के दर्शकों ने संभवत: अपने पुराने पाप धो लिए हैं।

    Share:

    IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत से 4 टीमों को हुआ भारी नुकसान, टॉप-2 में ये टीमें

    Tue Apr 1 , 2025
    नई दिल्ली । हार्दिक पांड्या (hardik pandya)की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने आखिरकार आईपीएल 2025 (ipl 2025)की पॉइंट्स टेबल(Points Table) में अपना खाता खोल लिया है। सीजन के 12वें मुकाबले में उन्होंने सोमवरा, 31 मार्च की रात कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। उनकी इस जीत से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved