नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. टीम इंडिया का ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था. अब खबर आ रही है कि वे और अधिक मैच से बाहर हो सकते हैं. उनकी चोट गंभीर है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम अगले मैच में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. यह मैच लखनऊ में होना है. हार्दिक पंड्या की जगह पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था. हालांकि टीम अभी पंड्या के रिप्लेसमेंट को लेकर नहीं सोच रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, हार्दिक पंड्या को ग्रेड-ए का लिगामेंट टियर है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में 2 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में पंड्या 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु स्थित एनसीए पंड्या की देखरेख कर रही है. चोट पहले की तुलना में अधिक गंभीर दिख रही है. इसने कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक की चिंता बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार हार्दिक पंड्या के लिंगामेंट में मामूली चोट आई है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में 2 हफ्ते लग सकते हैं. ठीक होने से पहले एनसीए पंड्या को रिलीज नहीं करेगा. मेडिकल टीम ने टीम मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि वे जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को लेकर जल्दबाजी में नहीं है. वे करियर के दौरान चोट से परेशान रहे हैं. सूत्र ने बताया कि टीम फिलहाल टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में है. ऐसे में पंड्या टीम के साथ ट्रेवल करने की बजाय एनसीए में रिहैब करेंगे. अगले हफ्ते उनके टूर्नामेंट के बचे मैचों में उतरने पर फैसला लिया जा सकता है.
टीम इंडिया लखनऊ में होने वाले अहम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दे सकती है. हालांकि शमी ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मदद देने वाली मानी जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved