img-fluid

हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ की एक हरकत, फैंस का फूटा गुस्सा

June 10, 2022


नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में काफी वक्त बाद वापसी की. दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में हुए पहले टी20 में टीम में जगह मिली. हार्दिक ने तो इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और आईपीएल 2022 के अंदाज में बल्लेबाजी की. हार्दिक ने 12 गेंद में 250 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 31 रन ठोके और टीम इंडिया को 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया.

हार्दिक की ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी देख फैंस काफी खुश हुए. लेकिन, भारतीय पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. आखिर पंड्या ने कार्तिक के साथ ऐसा क्या किया? जिसकी वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. आइए आपको बताते हैं.

दिनेश कार्तिक भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. यह ओवर एनरिक नॉर्खिया फेंक रहे थे. कार्तिक पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. उन्होंने दूसरी गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला और अपना खाता खोल लिया. अब पंड्या स्ट्राइक पर आ गए थे. उन्होंने नॉर्खिया की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मार दिया.


नॉर्खिया की अगली गेंद पर भी हार्दिक ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला. लेकिन वो रन लेने के लिए भागे ही नहीं और इस वजह से कार्तिक को स्ट्राइक नहीं मिली. जबकि इस गेंद पर आसानी से एक रन मिल सकता था. आखिरी गेंद पर हार्दिक ने दो रन लिए. इस तरह भारत ने 20 ओवर में 211 रन बनाए. कार्तिक इस ओवर में 2 गेंद ही खेल पाए.

नेहरा भी हार्दिक की हरकत से नाराज
हार्दिक की इस हरकत पर उनकी आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा भी नाराज नजर आए. उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “उसे आखिरी गेंद के पहले रन लेना चाहिए था. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था, मैं नहीं.” वहीं, फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इस ऑलराउंडर को खूब खरी-खोटी सुनाई.

दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद रहते मैच जीता
भारत के लिए 211 रन भी नाकाफी साबित हुए और रासी वान डर डुसेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने 5 गेंद रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. रासी ने 46 गेंद में नाबाद 75 और मिलर ने 31 गेंद में 64 रन की पारी खेली. इस हार के साथ ही भारत का लगातार 13 टी20 जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना भी टूट गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 12 जून को कटक में खेला जाएगा

Share:

WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, गूगल ड्राइव से एक्सपोर्ट कर सकेंगे पुरानी चैट

Fri Jun 10 , 2022
डेस्क: वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को Google Drive से चैट बैकअप को एक्सपोर्ट करने की सुविधा देगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को ऑफलाइन स्टोर कर सकेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को गूगल ड्राइव के बाहर चैट का बैकअप एक्सपोर्ट करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved