दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों भारत को पहली बार हार मिली (India got the first defeat at the hands of Pakistan) है. टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup 2021) के अपने पहले ही मैच बड़ी हार से टीम इंडिया (India) को झटका लगा है, वहीं मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की चिंता को बढ़ा दिया है. भारत को पंड्या के रूप में बड़ा झटका लग सकता है.
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. पंड्या चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी जगह ईशान किशन मैदान पर उतरे थे. पंड्या की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है, लेकिन उन्हें एहतियातन स्कैन के लिये भेजा गया है.
पीठ दर्द से परेशान थे पंड्या
उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था. पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी खास था, क्योंकि यह उनका 50वां टी20 मैच था. टॉस के बाद पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह पीठ दर्द से परेशान थे, लेकिन अभी स्थिति पहले से ठीक है. उन्होंने कहा था कि वह अभी गेंदबाजी नहीं करेंगे, मगर नॉकआउट मैच के करीब आने के बाद गेंदबाजी करना चाहते हैं.
गेंदबाजी को लेकर उनकी और टीम मैनेजमेंट के बीच लंबी बातचीत हुई है. वहीं विराट कोहली ने पहले कहा था कि टूर्नामेंट में कहीं पर हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल बतौर गेंदबाज किया जाएगा. कोहली ने कहा था कि पंड्या उस स्तर पर है, जहां वह टूर्नामेंट में किसी जगह पर कुछ ओवर फेंक सकते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा था कि उन्होंने पंड्या का हमेशा एक बल्लेबाज के रूप में समर्थन किया है और वह टीम के लिए काफी अहम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved