img-fluid

अफगानी क्रिकेटरों की सहरी में शामिल हुए हार्दिक, राशिद खान ने खुशी जताते हुए कही ये बात

April 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाया और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) टीम के अपने साथी खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान राशिद खान (Vice Captain Rashid Khan) और एक अन्य अफगानी खिलाड़ी के पास सुबह-सुबह पहुंच गए। हार्दिक पांड्या उस समय अफगानी क्रिकेटरों के पास पहुंचे, जब रमजान में उनकी सहरी का वक्त था। हार्दिक ने उन्हें ज्वॉइन किया।


राशिद खान और नूर अहमद (Rashid Khan and Noor Ahmed) के अलावा एक और शख्स सहरी के समय खाना खाने वाले थे, उसी समय हार्दिक पांड्या ने उन्हें ज्वॉइन किया। सहरी का मतलब होता है कि जो शख्स रोजा रख रहा है उसे तड़के सुबह कुछ खाना खाना होता है। इसके बाद वह कुछ खाता और पीता नहीं है। राशिद खान के लिए अगले कुछ सप्ताह कठिन रहने वाले हैं, क्योंकि एक एथलीट को कम से कम पानी की तो जरूरत होती है, लेकिन तमाम ऐसे क्रिकेटर हैं जो बिना पानी पिए रोजा रखते हैं।

उधर, हार्दिक को देख राशिद खान भी गदगद हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये चीज पोस्ट भी की और लिखा, “कप्तान के साथ सहरी हमारे साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगा।” बता दें कि गुजरात की टीम ने मंगलवार की देर रात तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला खेला था, जहां टीम को 6 रन से जीत मिली। इस जीत में राशिद खान का भी अहम योगदान था, जिन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।

Share:

Corona: लक्षण रहने के बाद भी 76% लोग जांच ही नहीं करा रहे, 4 में से 3 हो रहे पॉजिटिव

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कोरोना (Corona) के लक्षण रहने के बावजूद लोग जांच नहीं करा रहे। लोकल सर्कल की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार 76 फीसदी लोग (76 percent people) लक्षण (having symptoms) रहने के बाद भी कोरोना की जांच नहीं (not corona tested) करा रहे हैं। देश में पिछले दिनों एक दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved