• img-fluid

    टी-20 में हार्दिक के पास कमान, राहुल नहीं सूर्य होंगे उपकप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

  • December 28, 2022

    मुंबई । श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए ‘नई’ टीम इंडिया का एलान किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उपकप्तान होंगे। वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी होगी। वह ही टीम की कमान संभालेंगे। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज (sri lanka series) की शुरुआत टी20 मैच से होगी। पहला टी20 तीन जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

    टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं, पंत भी बाहर
    टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, राहुल के न होने की वजह उनकी अथिया शेट्टी से शादी को माना जा रहा है। ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित (Rahul and Rohit) को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जाएगा। वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। ईशान किशन (Ishaan Kishan) टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत के विकेटकीपर होंगे।


    शिवम मावी और मुकेश कुमार नया चेहरा होंगे
    श्रेयस अय्यर को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम में थे। टी20 टीम से गेंदबाजों में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की भी छुट्टी हो गई है। शिवम मावी और मुकेश कुमार नया चेहरा होंगे। शिवम मावी हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे थे। उन्हें गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। मुकेश को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    गुजरात टाइटंस को आईपीएल के उसके पहले ही सीजन में खिताब दिलाने वाले हार्दिक को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही रोहित की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था। रोहित अंगूठे में चोट के बाद अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति में यह नहीं कहा गया है कि यह बदलाव स्थायी है या सिर्फ एक सीरीज के लिए हैं।

    श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

    वनडे टीम से धवन और पंत की छुट्टी
    वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा वापसी करेंगे। साथ ही कोहली और राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, राहुल को उपकप्तान के दर्जे से हटाकर डिमोट किया गया है। हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनाए गए हैं। शिखर धवन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। धवन रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान थे। धवन की जगह ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को शामिल किया गया है।

    पंत भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। ईशान किशन और केएल राहुल विकेटकीपर के लिए पहली पसंद होंगे। इसके अलावा टीम में मोहम्मद शमी की भी वापसी होगी। सुंदर, चहल, कुलदीप, अक्षर, सिराज और उमरान जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं, अर्शदीप की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया।

    श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

    भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल

    मैच संख्यातारीखमैचवेन्यू
    13 जनवरीपहला टी20मुंबई
    25 जनवरीदूसरा टी20पुणे
    37 जनवरीतीसरा टी20राजकोट
    410 जनवरीपहला वनडेगुवाहाटी
    512 जनवरीदूसरा वनडेकोलकाता
    615 जनवरीतीसरा वनडेत्रिवेंद्रम

     

    बुमराह की नहीं हुई वापस

    स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह फिलहाल रिहैब में हैं और चोट से रिकवर कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आई थीं कि बुमराह वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    Share:

    चीन में एक नहीं कोरोना के चार वैरिएंट्स मचा रहे तबाही, भारतीयों के लिए यह अलर्ट

    Wed Dec 28 , 2022
    बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (corona virus) ने एक बार फिर से तबाही मचा रखी है। यहां पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) की लहर देखने को मिल रही है। छोटे शहरों और दक्षिण पश्चिम बीजिंग के अस्पतालों के आपात चिकित्सा इकाई मरीजों से भरी हैं। एंबुलेंस को ही आपात चिकित्सा (medical) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved