img-fluid

हरदा : चलती ट्रेन से गिरा युवक, मदद के लिए 2 KM वापस लौटी ट्रेन

May 12, 2022

हरदा । हरदा (Harda) में रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया हुआ. कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा 19 साल का एक लड़का ट्रेन (Train) से गिर गया. उसे उठाने के लिए ट्रेन दो किमी वापस लौटी. लड़का बुरी तरह घायल (Injured) हालत में ट्रैक पर पड़ा मिला. ट्रेन उसे उठाकर हरदा लेकर आई, फिर यहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया गया.

ये दुर्घटना ताप्ती गंगा एक्सप्रेस डाउन में घटी. हादसा हरदा जिले के चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. 19 साल का लड़का ट्रेन के कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था. चारखेड़ा स्टेशन के नजदीक वो ट्रेन से गिर गया. ट्रेन अपनी रफ्तार से आगे बढ़ चली. शोर-शराबा हुआ और बात रेल प्रशासन तक पहुंच गयी. उसे उठाने के लिए ट्रेन को करीब 2 किमी वापस लौटाने का फैसला हुआ. उस समय उस डाउन ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया और ताप्ती गंगा ट्रेन को उल्टा लौटाया गया. चारखेड़ा रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंची तो देखा युवक घायल हालत में पड़ा था. घायल को ट्रेन में उठाकर रखा गया. उसे हरदा रेलवे स्टेशन पर उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर वहां से भोपाल रेफर किया गया.


घायल लड़के की पहचान 19 साल के दीपक के तौर पर हुई है. वो यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल गांव का रहने वाला है. वो अपने चाचा के साथ 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से काम पर सूरत जा रहा था. वो ट्रेन के कोच एस 10 में दरवाजे पर बैठा था. अचानक उसकी झपकी लग गई और वह चारखेड़ा के पास ट्रेन से गिर गया.

2 किमी लौटी ट्रेन
युवक के रेलवे ट्रेक पर गिरकर घायल होने की जानकारी हरदा स्टेशन पर मिलते ही उसकी जान बचाने के लिए ट्रेन को पीछे ले जाने का निर्णय हुआ. हरदा स्टेशन के पास से खम्बा नम्बर 675.17 से ट्रेन को 2 किलोमीटर पीछे चारखेड़ा स्टेशन ले जाया गया. ट्रेन लौटी तो दीपक वहीं पर घायल पड़ा मिला. उसे तत्काल उठाकर ट्रेन से हरदा स्टेशन लाया गया. आरपीएफ और स्टाफ ने तत्काल घायल दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया.

सुरक्षित यात्रा हमारा मकसद
हरदा स्टेशन उप अधीक्षक राकेश पंवार ने रेलवे के इस कदम की जानकारी देते हुए कहा रेलवे का उद्देश्य यात्री की जान बचाना है. घायल यात्री की सूचना मिलने पर उसे लाने के लिए ट्रेन लगभग 2 किमी रिवर्स गयी.

Share:

अफसर की पत्नी के बाल सैलून वाले ने केमिकल लगाकर बिगाड़े, एफआईआर

Thu May 12 , 2022
इंदौर। महू के अफसर की पत्नी (officer’s wife) ने सैलून मैनेजर युवती और दो अन्य पर एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सैलून में केमिकल (chemicals in salon) लगाने के बाद अफसर की पत्नी के बाल खराब हो गए। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि 35 साल की अफसर की पत्नी शिकायत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved