नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा, जिसकी पुष्टि आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी (Interior Minister Ahmed Wahidi) ने की है। रईसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में जोल्फा शहर के पास हुई। सामने आया है कि कथित तौर पर तीन हेलीकॉप्टर काफिले में थे, और दो अन्य बिना किसी समस्या के वापस आ गए।
फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिले के एक हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ही ईरान के वित्त मंत्री आमिर अब्दोलहियान भी सवार हैं। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी की बचाव टीमों के लिए उस क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जहां घटना हुई है। ऑपरेशन में सहायता के लिए ड्रोन भी भेजे गए हैं। रईसी 19 मई की सुबह अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अज़रबैजान गए थे। अरास नदी पर बना यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने बनाया है। बचाव कार्य में 16 टीमों को लगाया गया है। हालांकि धुंध और पहाड़ी इलाका होने के चलते बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved