• img-fluid

    KL Rahul के भविष्य पर हरभजन सिंह का बड़ा दावा, बोले- जब आप उप कप्तान नहीं होते तो…

  • February 21, 2023

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को जगह मिलना बहस का विषय बन चुका है. सलामी बैटर ने तीन पारियों में 20, 17 और 1 का स्कोर बनाया, जिसके बाद उन्होंने फैन्स और एक्सपर्ट की जमकर आलोचना सहनी पड़ रही है. हालांकि, अब दिल्ली टेस्ट के बाद चीजें बदली हुई दिख रही हैं.

    बीसीसीआई ने रविवार की शाम अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें केएल राहुल शामिल तो है लेकिन उनसे उप कप्तानी छीन ली गई है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब परफॉर्मेंस के बाद राहुल को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है, जिससे शुभमन गिल के लिए भी रास्ता साफ हो सकता है. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि शुभमन गिल इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाले अगले गेम में कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे.

    हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, ”खैर, मुझे ऐसा लगता है (अगर राहुल को बाहर कर दिया जाएगा), क्योंकि जब आप उप-कप्तान नहीं होते हैं, तो प्रबंधन और चयनकर्ताओं के लिए आपको बाहर बैठाना आसान हो जाता है. एक बार जब आप उप-कप्तान बन जाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह का प्रदर्शन किया है, फिर भी आप प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. लेकिन अब वह ‘उप कप्तान’ टैग नहीं है.”


    पूर्व स्पिनर ने कहा, ”केएल राहुल के बारे में आप सब जानते हैं कि वह क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं, जो एक खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह रन नहीं बना रहे हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि वह बल्ले से अच्छा परफॉर्म करेंगे. लेकिन हां.. अगर उप कप्तान का टैग नहीं तो इसका मतलब है कि हम शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे.”

    जनवरी 2022 से केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेटर में सिर्फ एक 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. उनका अंतिम टेस्ट शतक दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, नागपुर में राहुल ने सिर्फ 20 ही रन बनाए थे.

    दिल्ली टेस्ट समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हिंट दिया था कि टीम दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के साथ बनी रहेगी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी खिलाड़ी में, चाहे वह हों या कोई भी, क्षमता है, तो टीम में लंबा मौका मिलना चाहिए.

    रोहित शर्मा ने कहा था, ”बेशक, जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं, तो आपको रन बनाने का अपना तरीका खोजने की जरूरत होती है. हम एक व्यक्ति क्या कर रहा है, इस पर बहुत अधिक गौर नहीं करने जा रहे हैं. यह इस बारे में है कि कैसे सभी को एक साथ आने की जरूरत है, क्योंकि यह हमारे लिए यह एक महत्वपूर्ण सीरीज है. तो केएल राहुल पर मेरा यही विचार है.”

    Share:

    इंदौर निगम की तर्ज पर प्रदेश के 5 शहर भी जारी करेंगे ग्रीन बांड

    Tue Feb 21 , 2023
    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा नगर पालिक निगम इंदौर के द्वारा ग्रीन बॉण्ड पब्लिक इश्यू का लिस्टिंग समाहरोह में बेल बजा कर शुभारंभ किया। उक्त आयोजन भोपाल में हुआ, जिसमें प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और आवास नीरज मंडलोई भी मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved