मुंबई। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार (Trainee doctor raped in hospital) और हत्या की घटना को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का गुस्सा भड़क उठा है। हरभजन सिंह ने महिला डॉक्टर के साथ हुई इस दरिंदगी की घटना को लेकर अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। हरभजन सिंह के पत्र को पाते ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया है।
हरभजन सिंह ने पत्र में की ये मांग
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को साझा किया है। उन्होंने इस पत्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया। मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल को ये आग्राह किया है कि इस घटना को लेकर तेजी से और निर्णायक तरीके से काम किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता।
राज्यपाल ने लिया एक्शन
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हरभजन सिंह के इस पत्र पर फौरन एक्शन लिया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, ताकि उन्हें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराया जा सके। राजभवन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया कि ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करने वाले हरभजन सिंह के पत्र पर राज्यपाल ने त्वरित कार्रवाई की है। राज्यपाल ने बंगाल समाज के विभिन्न वर्गों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, ताकि उन्हें मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराया जा सके और इस संबंध में उनकी राय ली जा सके। राज्यपाल की ओर से हरभजन सिंह को भी अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।
कब और कहां हुई थी घटना
कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमीनार हॉल में 9 अगस्त की रात एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर हत्या की घटना हुई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जांच एजेंसियों ने अभी तक अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान नहीं कर पाईं हैं। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ लोगों में व्यापक आक्रोश है और देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved