नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कल यानी की 3 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया. भज्जी का इस साल का जन्मदिन बहुत ही खास रहा क्योंकि उन्हें एक बहुत ही खास गिफ्ट मिला. अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले हरभजन अब जल्द ही एक दूसरी फील्ड में अपना करियर बनाने जा रहे हैं.
फिल्मों में नजर आएंगे भज्जी
शनिवार को हरभजन (Harbhajan Singh) के जन्मदिन के दिन ही उनकी नई फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज कर दिया. इस पोस्टर को हरभजन ने खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म का नाम ‘फ्रेंडशिप’ है और हरभजन इसी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि हरभजन ने पहले भी टीम के बाकि खिलाड़ियों के साथ कई फिल्मों में छोट-मोटे रोल किए हैं.
Thank you 🙏 https://t.co/IiYFzfRX2x
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 3, 2021
फिल्म में ‘भज्जी’ ही होगा नाम
इस फिल्म में हरभजन (Harbhajan Singh) का रोल एक मैकेनिकल इंजिनियरिंग स्टूडेंट का होगा. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी हरभजन का नाम ‘भज्जी’ ही होगा. ये फिल्म जॉन पॉल के डारेक्शन में बन रही है. इस फिल्म की घोषणा पिछले साल ही कर दी गई थी. इस फिल्म को हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.
दो बार जिताया है वर्ल्ड कप
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत के दो बार वर्ल्ड कप जीत दिलाने में बहुत ही अहम रोल निभाया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत में भज्जी ने भारत के स्पिन गेंदबाजी यूनिट की अगुआई की थी. हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved