img-fluid

हरभजन सिंह लेने जा रहे संन्यास, IPL की बड़ी टीम से मिला ये बड़ा ऑफर

December 07, 2021

नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अगले साल आईपीएल की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे. पिछले आईपीएल के पहले चरण में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लीग के यूएई चरण में एक भी मैच नहीं खेले.

उम्मीद है कि हरभजन अगले हफ्ते क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे और इसके बाद उनके कुछ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ से जुड़ने की पेशकश में से किसी एक को स्वीकार करने की उम्मीद है. आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहे हैं वह उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है.

वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.’ आईपीएल में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से ही खेले हैं. इनमें से मुंबई और चेन्नई में रहते हुए उन्होंने खिताब जीता था. केकेआर के साथ आईपीएल 2021 में उनके पास ट्रॉफी जीतने का मौका था लेकिन फाइनल में टीम हार गई थी. उन्होंने आईपीएल में 163 मैच खेले और 150 विकेट लिए. 18 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. साथ ही 833 रन भी बनाए.

चक्रवर्ती को किया था गाइड
हरभजन ने हमेशा खिलाड़ियों को निखारने में रुचि दिखाई है और एक दशक तक मुंबई इंडियन्स से जुड़े रहने के दौरान बाद के सालों में टीम के साथ उनकी यही भूमिका थी. पिछले साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन ने वरुण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया.

आईपीएल के पिछले सत्र की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले खुलासा किया था कि हरभजन ने केकेआर की ओर से उनके एक भी मैच नहीं खेलने से पहले कुछ नेट सत्र के बाद कहा था कि वह लीग में सफल रहेंगे. यहां तक कि पिछले सत्र में केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान ऑएन मॉर्गन ने भी टीम चयन के मामलों में हरभजन की सलाह मानी थी.

सूत्र ने कहा, ‘हरभजन सत्र खत्म होने के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहते हैं. एक फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने विस्तार से बात की है जिसने काफी रुचि दिखाई है लेकिन करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में बात करना पसंद करेंगे.’

Share:

WhatsApp का नया फीचर! चैटिंग के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी प्राइवेट चैट, जानें कैसे

Tue Dec 7 , 2021
डेस्क: कल ज़्यादातर बातें आमने-सामने होने के बजाय डिजिटली होने लगी हैं, लेकिन किसी के साथ बैठकर बातें करने में एक अलग सुकून मिलता है. वह भी तब जब आपको पता हो कि आप दोनों की प्राइवेट बातें आप दोनों तक ही रहने वाली हैं और कोई भी उन्हें हमेशा के लिए रिकॉर्ड या स्टोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved